चर्चा में में क्यों?
पंडित चतुर लाल के शताब्दी समारोह के अवसर पर डाक विभाग ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है।

तबला वादक पंडित चतुर लाल के बारे में:
- जन्म: उदयपुर, दरबारी संगीतकारों के परिवार में
- प्रशिक्षण: उस्ताद अब्दुल हाफिज अहमद खान से तबला वादन की शिक्षा
- 1947 में ऑल इंडिया रेडियो से संगीत करियर की शुरुआत
- पंडित रविशंकर से मुलाकात और साझेदारी
- पश्चिमी श्रोताओं को तबला वादन से परिचित कराया
- 1952 में येहुदी मेनुहिन द्वारा न्यूयॉर्क में आमंत्रित किया गया
- 1950 के दशक में जैज़ ड्रमर पापा जो जोन्स के साथ इंडो-जैज़ फ्यूज़न प्रस्तुतियाँ
- 1957 में ऑस्कर नामांकन (ए चेयरी टेल फिल्म में योगदान)
- 1962 में राष्ट्रपति भवन में महारानी एलिजाबेथ के लिए प्रदर्शन
- अक्टूबर 1965 में पीलिया के कारण 40 वर्ष की आयु में निधन
स्मारक टिकट जारी करने की प्रक्रिया:
- स्मारक टिकट जारी करने की प्रक्रिया एक कानूनी और व्यवस्थित प्रक्रिया है।
- इसमें कुछ प्रमुख चरण होते हैं:
- प्रस्ताव और चयन
- समिति की सिफारिश
- स्मारक टिकट डिजाइन
- आधिकारिक घोषणा
प्रश्न: पंडित चतुर लाल का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) दिल्ली
(d) मुंबई
|