भारत एवं कंबोडिया के बीच संयुक्त टेबल टॉप ‘अभ्यास सिनबैक्स’ (EXERCISE CINBAX) का पहला संस्करण विदेशी प्रशिक्षण नोड ‘पुणे (महाराष्ट्र)’ में प्रारंभ हुआ।
‘अभ्यास सिनबैक्स’ के बारे में
- यह एक नियोजन अभ्यास (Planning Exercise) है जिसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत संयुक्त आतंकवाद रोधी (Joint Counter Terrorism) अभियानों का अभ्यास करना है।
- इस अभ्यास में आतंकवाद रोधी वातावरण में संचालन की योजना के अलावा खुफिया, निगरानी एवं पूर्व परीक्षण के लिए संयुक्त प्रशिक्षण कार्य बल की स्थापना से संबंधित चर्चाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
- इसके अलावा इस अभ्यास में सूचना संचालन, साइबर युद्ध, हाइब्रिड युद्ध, रसद एवं हताहत प्रबंधन, मानवीय सहायता और आपदा राहत संचालन आदि पर भी चर्चा को शामिल किया गया है।
- यह अभ्यास भारतीय सेना और कम्बोडियाई सेना के मध्य 1 से 8 दिसंबर, 2024 तक किया जाएगा। जोकि तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा।
- इसमें भारतीय हथियारों और उपकरणों का भी प्रदर्शन करना शामिल है जो रक्षा उत्पादन में ‘आत्मनिर्भरता’ और स्वदेशी क्षमताओं को बढ़ावा देगा।
क्या आप जानते हैं?
टेबलटॉप अभ्यास एक सुरक्षा घटना तैयारी गतिविधि (Security Incident Preparedness Activity) है जो प्रतिभागियों को एक नकली घटना परिदृश्य (Simulated Incident Scenario) से निपटने की प्रक्रिया से गुजारती है और उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करती है जिससे घटना प्रतिक्रिया योजना में खामियों को उजागर किया जा सके।
|