New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

“प्रधानमंत्री जनधन योजना” 

प्रारम्भिक परीक्षा – “प्रधानमंत्री जनधन योजना”
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों ?
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2023 को कहा कि इस पहल के माध्यम से लाखों लोगों को वित्तीय मुख्यधारा में लाया गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में हर भारतीय का उचित स्थान हो। 
  • उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से, हमने लाखों लोगों को वित्तीय मुख्यधारा में लाया है और यह सुनिश्चित किया है कि हमारी बढ़ती अर्थव्यवस्था में हर भारतीय का उचित स्थान हो।

pradhan-mantri-jan-dhan-yojana

प्रमुख बिंदु 

  • प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) 28 अगस्त, 2014 को शुरू की गई थी। 
  • इसका उद्देश्य बैंकिंग सुविधा से वंचित लोगों को बैंकिंग, असुरक्षित लोगों को सुरक्षित करने और वित्त रहित-लोगों को वित्त-पोषित करने के मार्गदर्शक सिद्धांतों के आधार पर बिना बैंक खाता वाले प्रत्येक परिवार के लिए 'जीरो बैलेंस वाले बैंक खाते' खोलकर सार्वभौमिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना था।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस अवसर पर  कहा कि जनधन योजना के जरिए आए बदलाव और डिजिटल परिवर्तन ने देश में वित्तीय समावेशन में क्रांति ला दी है। इसके जरिए 50 करोड़ से अधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में जोड़ा गया, जिनकी संचयी जमा राशि 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक है।
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) की नौवीं वर्षगांठ पर सीतारमण ने कहा कि 55.5 प्रतिशत बैंक खाते महिलाओं द्वारा खोले गए हैं और 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण/अर्ध- शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं।
  • यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहलों में से एक है। योजना के तहत बैंक खातों की संख्या मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से 3.4 गुना बढ़कर 16 अगस्त, 2023 तक 50.09 करोड़ हो गई। कुल जमा राशि भी मार्च 2015 तक 15,670 करोड़ रुपए से बढकर अगस्त 2023 तक 2.03 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। 
  • सीतारमण ने कहा कि पीएमजेडीवाइ के जरिए बैंकों, बीमा कंपनियों और सरकारी अधिकारियों के सहयोगात्मक प्रयासों से पीएमजेडीवाइ देश में वित्तीय समावेशन के परिदृश्य को बदलने वाली एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आई।
  • वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि जनधन-आधार-मोबाइल (जेएएम) ने आम आदमी के खातों में सरकारी लाभों के सफल हस्तांतरण को सक्षम बनाया है।
  • कराड ने कहा कि पीएमजेडीवाइ खाते प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) जैसी जन-केंद्रित पहल का आधार बन गए हैं।
  • इसने समाज के सभी वर्गों, खासकर वंचित वर्ग के समावेशी विकास में योगदान दिया है।

पीएमजेडीवाइ योजना से लाभ 

  • पीएमजेडीवाइ खाताधारकों को कई लाभ प्रदान करता है। इसमें खाते में न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा मुफ्त रूपे डेबिट कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और 10,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा जैसी सेवाएं इसमें शामिल हैं।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. प्रधानमंत्री जनधन योजना वित्तीय समावेशन आधारित योजना है। 
  2. प्रधानमंत्री जनधन योजना  में 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- 

कूट-

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न 1 और ना ही 2

उत्तर - (a)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न -  प्रधानमंत्री जनधन योजना, वंचित वर्गों के समावेशी विकास में किस प्रकार से योगदान दे रहा है? व्याख्या कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR