New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

प्रसार भारती - प्रसारण और प्रसार के लिए साझा ऑडियो विजुअल (PB-SHABD)

PB-SHABD

  • केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रसार भारती प्रसारण के लिए साझा ऑडियो विजुअल- ‘पीबी-शब्‍द’ (PB-SHABD) का शुभारंभ किया।
  • यह प्रसार भारती की एक समाचार-साझाकरण सेवा है
  • यह देश के विभिन्न भागों से समाचार एकत्रित करेगी।
  • इसके द्वारा एकत्रित ऑडियो, वीडियो, फोटो और पठन सामग्री आधारित जानकारी बाकी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठनों से साझा की जाएगी। 
  • साझा जानकारी का उपयोग विभिन्न मंचों पर समाचार प्रदान करने के लिए किया जा सकता है।
  • यह प्राइवेट संस्थानों के लिए पहले वर्ष के लिए नि:शुल्क: है 

प्रसार भारती

  • यह प्रसार भारती अधिनियम के तहत स्थापित एक वैधानिक स्वायत्त निकाय है
  • यह देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक प्रसारण एजेंसी है
  • इसकी स्थापना 23 नवंबर, 1997 को की गयी   
  • इसका उद्देश्य जनता को शिक्षित करने के साथ ही उनका मनोरंजन करना भी है
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X