चर्चा में क्यों
हाल ही में, बॉम्बे उच्च न्यायालय ने ‘प्रीस्टर्नल केलॉइड चेस्ट’ नामक त्वचा के विकार से पीड़ित युवक को सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation ) में ड्राइवर के तौर पर शामिल होने की याचिका को ख़ारिज कर दिया।
प्रीस्टर्नल केलॉइड चेस्ट और सैन्य सेवा का निर्वहन
सीमा सड़क संगठन
बी.आर.ओ. सशस्त्र बलों का एक अभिन्न अंग है। इसे देश के उत्तर व पूर्वोत्तर हिस्सों के अत्यंत दूरस्थ क्षेत्रों में सेना एवं अन्य एजेंसियों के लिये सड़कों और पुलों के निर्माण के लिये तैनात किया गया है।
Our support team will be happy to assist you!