संदर्भ
हाल ही में, नौसेना के प्रोजेक्ट 17A के तहत कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) द्वारा बनाए जा रहे तीन स्टील्थ युद्धपोतों में से पहले युद्धपोत, हिमगिरी का जलावतरण हुआ।
प्रोजेक्ट 17 A : प्रमुख बिंदु
- वर्ष 2015 में सरकार द्वारा प्रतिष्ठित 'प्रोजेक्ट 17 A' को मंज़ूरी दी गई थी।
- इस प्रोजेक्ट में 50,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के सात स्टील्थ युद्धपोतों का निर्माण शामिल है।
- इन सात युद्धपोतों में से, तीन का अनुबंध जी.आर.एस.ई. को प्रदान किया गया था, जबकि अन्य चार युद्धपोतों का अनुबंध सरकार के स्वामित्व वाली मझगांव डॉक्स लिमिटेड (MDL) को दिया गया था, जो मुम्बई में स्थित है।
- ये युद्धपोत अत्याधुनिक सेंसरों से लैस होंगे और इनमें सबसे उन्नत स्टील्थ फीचर्स होंगे।
- ये युद्धपोत इस दशक के भारतीय नौसेना के सबसे उन्नत युद्धपोतों में से हैं, ये ब्रह्मोस मिसाइल, टॉरपीडो और रॉकेटों आदि से भी लैस होंगे।