New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

प्रोजेक्ट GR00T

संदर्भ 

हाल ही में, एनवीडिया कंपनी ने ‘प्रोजेक्ट GR00T’ (जनरलिस्ट रोबोट 00 टेक्नोलॉजी) और इसे ऊर्जा/शक्ति प्रदान करने वाले आइज़ैक रोबोटिक्स प्लेटफ़ॉर्म की घोषणा की है। साथ ही, इसने 6जी रिसर्च क्लाउड प्लेटफॉर्म तथा ब्लैकवेल जी.पी.यू. की भी घोषणा की है। इसके अतिरिक्त ह्यूमनॉइड रोबोट के लिए ‘जेटसन थोर’ नामक एक नए कंप्यूटर को भी लॉन्च किया है।

क्या है प्रोजेक्ट GR00T 

  • प्रोजेक्ट GR00T के तहत ह्यूमनॉइड रोबोट के लिए एक सामान्य-उद्देश्यीय फाउंडेशन प्लेटफ़ॉर्म विकसित किया जाएगा। 
  • इस प्लेटफ़ॉर्म पर निर्मित रोबोट संभावित रूप से प्राकृतिक भाषा को समझ सकते हैं और क्रियाओं को देखकर गतिविधियों की नकल कर सकते हैं। 
  • ऐसे रोबोट तेजी से समन्वय, निपुणता व अन्य कौशल सीख सकते हैं जिससे उन्हें वास्तविक दुनिया के साथ नेविगेट करने, अनुकूलन करने एवं संवाद करने की अनुमति मिलती है।

आइज़ैक रोबोटिक्स प्लेटफ़ॉर्म

  • प्रोजेक्ट GR00T में उपयोग किए जाने वाले आइजैक उपकरण किसी भी वातावरण में किसी भी रोबोट के लिए नए फाउंडेशन मॉडल बनाने में सक्षम हैं। 
  • इन उपकरणों में सुदृढीकरण एवं सीखने के लिए इसाक लैब और ओ.एस.एम.ओ. शामिल हैं जो एक ऑर्केस्ट्रेशन सेवा है। 
  • इसमें रोबोट की मदद करने के लिए आइजैक मैनिपुलेटर एवं आइजैक परसेप्टर पूर्व-प्रशिक्षित मॉडल व हार्डवेयर हैं।

जेटसन थॉर 

  • जेटसन थॉर विशेष रूप से ह्यूमनॉइड रोबोट के लिए डिज़ाइन किया गया एक नया कंप्यूटर है जो एनवीडिया के थोर ‘सिस्टम-ऑन-चिप’ (SoC) पर बनाया गया है।
  • इसका उद्देश्य जटिल कार्यों को करने के साथ-साथ लोगों व मशीनों दोनों के साथ सुरक्षित एवं स्वाभाविक रूप से संवाद करने में सक्षम होना है। 
  • यह कंप्यूटर 1,000 टेराफ्लॉप तक प्रदर्शन करने में सक्षम है जिससे वाहन निर्माता स्वायत्त ड्राइविंग, इन-केबिन ए.आई. और इंफोटेनमेंट सिस्टम को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ सकते हैं।
  • यह आधुनिक ए.आई. विकास को गति देगा जिससे डिजिट जैसे रोबोटों के लिए दैनिक जीवन के सभी पहलुओं में लोगों की मदद करने का मार्ग प्रशस्त होगा। 

6जी रिसर्च क्लाउड प्लेटफॉर्म 

  • यह शोधकर्ताओं को वायरलेस तकनीक के अगले चरण को विकसित करने और एक सुपर-स्मार्ट दुनिया के लिए आधार तैयार करने में मदद करेगा।
  • एनवीडिया ने औद्योगिक डिजिटल ट्विन एप्लिकेशन और वर्कफ़्लो बनाने के लिए अपने ओम्निवर्स प्लेटफ़ॉर्म की पहुँच का विस्तार करते हुए ‘ओम्निवर्स क्लाउड एपीआई’ की उपलब्धता की भी घोषणा की है। 
  • इससे सॉफ्टवेयर निर्माता अपने मौजूदा डिजाइन और ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर में ओम्निवर्स प्रौद्योगिकियों को आसानी से एकीकृत कर सकेंगे जिससे उद्योगों में डिजिटल ट्विन्स को अपनाने में तेजी आएगी।

ब्लैकवेल जी.पी.यू. 

  • यह एक विशाल ए.आई. एक्सेलेरेटर है जो एक ही पैकेज पर एक साथ काम करने वाले दो जी.पी.यू. से बना है जो एक डबल-चिप की तरह है जो सबसे कठिन जेनरेटर ए.आई. कार्यों को संभाल सकता है।
  • इसे जीबी200 नामक तीन-डाई ‘सुपरचिप’ में भी डाला गया है जो ब्लैकवेल जी.पी.यू. को ग्रेस आर्म सी.पी.यू. के साथ जोड़ती है जिससे एक शक्तिशाली ए.आई. प्रोसेसर बनता है।
  • कम ऊर्जा का उपयोग करते हुए, यह पूर्ववर्ती एच100 जी.पी.यू. की तुलना में 30 गुना अधिक अनुमान थ्रूपुट और चार गुना बेहतर प्रशिक्षण प्रदर्शन प्रदान कर सकता है। 
  • यह एकल रैक 27 ट्रिलियन मापदंडों तक के मॉडल को प्रशिक्षित कर सकता है जिससे कंपनियों को सबसे बड़ी जेनरेटिव ए.आई. चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।
  • इससे डेटा प्रोसेसिंग और इंजीनियरिंग सिमुलेशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन, कंप्यूटर-एडेड ड्रग डिजाइन और क्वांटम कंप्यूटिंग तक हर चीज में सफलता मिल सकती है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR