New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

जन विश्वास संशोधन विधेयक 

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी
मुख्य परीक्षा -   सामान्य अध्ययन, पेपर- 2 

संदर्भ-

  • राज्यसभा ने 2 अगस्त 2023 को जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक, 2023 पारित कर दिया।इस विधेयक में 19 मंत्रालयों/विभागों द्वारा प्रशासित 42 केंद्रीय अधिनियमों में कुल 183 प्रावधानों को अपराधमुक्त करने का प्रावधान है।

मुख्य बिंदु-

  • लोकसभा ने 27 जुलाई 2023 को इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी।
  • इस विधेयक का उद्देश्य जीवन जीने तथा व्यापार करने में आसानी को और बढ़ावा देना है।
  • छोटे-मोटे अपराधों को अपराधमुक्त करने के अलावा, विधेयक में विश्वास-आधारित शासन को बढ़ावा देते हुए अपराध की गंभीरता के आधार पर मौद्रिक दंड को तर्कसंगत बनाने की परिकल्पना की गई है।

विधेयक के बारे में-

  • जन विश्वास विधेयक के अनुसार, 19 विभागों से संबंधित संसद के 42 अधिनियमों में 183 प्रावधानों को अपराधमुक्त कर दिया गया।
  • विधेयक में निम्नलिखित तरीके से गैर-अपराधीकरण हासिल करने का प्रस्ताव है।

(i) कुछ प्रावधानों में कारावास और/या जुर्माना दोनों को हटाने का प्रस्ताव है।
(ii) कारावास को हटाने और कुछ प्रावधानों में जुर्माना बरकरार रखने का प्रस्ताव है।
(iii) कारावास को हटाने और कुछ प्रावधानों में जुर्माना बढ़ाने का प्रस्ताव है।
(iv) कुछ प्रावधानों में कारावास और जुर्माने को दंड में बदलने का प्रस्ताव है।
(v) अपराधों के शमन को कुछ प्रावधानों में शामिल करने का प्रस्ताव है।

गैर-अपराधीकरण का कार्यान्वयन-

  • उपर्युक्त के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए, विधेयक निम्नलिखित  उपायों का प्रस्ताव करता है; 

(1) किए गए अपराध के अनुरूप जुर्माने और जुर्माने का व्यावहारिक संशोधन
(2) निर्णायक अधिकारियों की स्थापना 
(3) अपीलीय प्राधिकारियों की स्थापना 
(4) जुर्माने और दंड की मात्रा में आवधिक वृद्धि

  • इसके अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि सजा की डिग्री और प्रकृति अपराध की गंभीरता के अनुरूप हो।

संशोधन विधेयक के लाभ -

1. संशोधन विधेयक आपराधिक प्रावधानों को तर्कसंगत बनाने और यह सुनिश्चित करने में योगदान देगा कि नागरिक, व्यवसायी और सरकारी विभाग के कर्मचारी मामूली, तकनीकी या प्रक्रियात्मक चूक के लिए कारावास के डर के बिना काम करें।

2. (a) किसी अपराध के दंडात्मक परिणाम की प्रकृति अपराध की गंभीरता के अनुरूप होनी चाहिए।

    (b) यह विधेयक किये गये अपराध/उल्लंघन की गंभीरता और निर्धारित सजा की गंभीरता के बीच संतुलन स्थापित करता है।

    (c) प्रस्तावित संशोधन कानून की कठोरता को खोए बिना, व्यवसायियों और नागरिकों द्वारा कानून का पालन सुनिश्चित करता है।

3. (a) तकनीकी/प्रक्रियात्मक चूक और छोटी चूक के लिए निर्धारित आपराधिक परिणाम, न्याय वितरण प्रणाली को अवरुद्ध करते हैं और गंभीर अपराधों के निर्णय को नजरंदाज कर देते हैं।

    (b) विधेयक में प्रस्तावित कुछ संशोधन, जहां भी लागू और व्यवहार्य हो, उपयुक्त प्रशासनिक न्याय निर्णयन तंत्र पेश करने के लिए हैं।

    (c) इससे न्याय प्रणाली पर अनुचित दबाव को कम करने, लंबित मामलों को कम करने और अधिक कुशल और प्रभावी न्याय वितरण में मदद मिलेगी।

4.नागरिकों और कुछ श्रेणियों के सरकारी कर्मचारियों को प्रभावित करने वाले प्रावधानों को अपराधमुक्त करने से उन्हें मामूली उल्लंघनों के लिए कारावास के डर के बिना कार्य करने में मदद मिलेगी।

5. (a) इस कानून का अधिनियमन कानूनों को तर्कसंगत बनाने, बाधाओं को दूर करने और व्यवसायों के विकास को बढ़ावा देने की यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

    (b) यह कानून विभिन्न कानूनों में भविष्य के संशोधनों के लिए एक मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में काम करेगा।

     (c) एक समान उद्देश्य के साथ विभिन्न कानूनों में समेकित संशोधन से सरकार और व्यवसायों दोनों के लिए समय और लागत की बचत होगी।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न - जन विश्वास संशोधन विधेयक में निम्नलिखित में से किसका प्रावधान नहीं है?

(a) निर्णायक अधिकारियों की स्थापना 

 (b) अपीलीय प्राधिकारियों की स्थापना 

 (c) जुर्माने और दंड की मात्रा में आवधिक वृद्धि

(d) अधिकतम दंड का प्रावधान करना 

 उत्तर- (d)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न - जन विश्वास संशोधन विधेयक किस प्रकार नागरिकों और व्यवसायियों को राहत प्रदान करेगा? विवेचना करें। 

स्रोत- PIB

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR