New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

पुलित्ज़र पुरस्कार 2024

  • हाल ही में अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय ने पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की।
  • खोजी रिपोर्टिंग के लिए यह  पुरस्कार द न्यूयॉर्क टाइम्स की हन्ना ड्रेयर को और अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग के लिए न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार को दिया गया 
  • न्यूयॉर्क टाइम्स को यह पुरस्कार इज़राइल - हमास युद्ध की कवरेज के लिए दिया गया 
  • सार्वजनिक सेवा श्रेणी में यह पुरस्कार प्रो पब्लिका पत्रकार संस्था को दिया गया 
  • लेखक ग्रेग टेट और गाजा में युद्ध को कवर करते पत्रकार और मीडियाकर्मीयों को विशेष पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए 
  • पुलित्ज़र 15 पत्रकारिता श्रेणियों और 8 कला श्रेणियों में दिया जाता है।
  • पुरस्कार विजेता को प्रमाण पत्र और 15,000 डॉलर की राशि प्रदान की जाती है।
  • सार्वजनिक सेवा श्रेणी में पुरस्कार विजेता को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाता है।

पुलित्जर पुरस्कार

  • पुलित्जर पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1904 में जोसेफ पुलित्जर ने की थी। 
  • इन्होंने इस पुरस्कार का संचालन करने के लिए कोलंबिया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग को अपनी वसीयत से धन प्रदान किया था।
  • इस पुरस्कार के विजेताओं का चयन पुलित्ज़र पुरस्कार बोर्ड द्वारा किया जाता है।
  • पहला पुलित्जर पुरस्कार वर्ष 1917 में प्रदान किया गया था।
  • इस पुरस्कार को पत्रकारिता के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR