बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप QpiAI ने विश्व क्वांटम दिवस (14अप्रैल) के अवसर QpiAI-Indus क्वांटम कंप्यूटर लॉन्च किया। यह भारत की क्वांटम आत्मनिर्भरता के लिए बड़ी उपलब्धि है। ‘QpiAI’ राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के तहत चयनित आठ स्टार्टअप्स में से एक है।

QpiAI-Indus के बारे में
- परिचय : यह देश का पहला फुल-स्टैक क्वांटम कंप्यूटिंग सिस्टम है जिसमें उन्नत क्वांटम हार्डवेयर, स्केलेबल कंट्रोल एवं ट्रांसफॉर्मेटिव हाइब्रिड कंप्यूटिंग के लिए अनुकूलित सॉफ्टवेयर का संयोजन किया गया है।
- प्रमुख विशेषताएँ :
- उच्च स्तर की गणना और जटिल समाधान के लिए 25 सुपरकंडक्टिंग क्यूबिट्स
- क्वांटम एवं हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग का एकीकरण
- एआई-एन्हांस्ड सॉल्यूशंस
- फुल-स्टैक डिज़ाइन (हार्डवेयर से लेकर क्वांटम सॉफ़्टवेयर तक घरेलू रूप से निर्मित)
- भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अनुकूलित क्वांटम टूल्स
- QpiAI-Indus के अनुप्रयोग : औषधि अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन एवं सतत समाधान, मटीरियल साइंस, मोबिलिटी व लॉजिस्टिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में संवर्धन, डिजिटल विनिर्माण क्षेत्र तथा एयरोस्पेस डिजाइनिंग
राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (National Quantum Mission : NQM )
- परिचय : वर्ष 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वर्ष 2023-24 से 2030-31 के लिए NQM को मंजूरी
- उद्देश्य
- वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना तथा उसका विस्तार करना
- क्वांटम प्रौद्योगिकी में एक जीवंत एवं अभिनव पारितंत्र का निर्माण करना
- भारत को क्वांटम प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग के विकास में अग्रणी देशों के रूप में स्थापित करना
- लक्ष्य
- संपूर्ण भारत में 2000 किमी. की दूरी पर ग्राउंड स्टेशनों के बीच सैटेलाइट आधारित सुरक्षित क्वांटम संचार
- सुपरकंडक्टिंग एवं फोटोनिक प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों में 8 वर्षों में 50-1000 भौतिक क्यूबिट के साथ मध्यम पैमाने के क्वांटम कंप्यूटर विकसित करना
- अन्य देशों के साथ लंबी दूरी का सुरक्षित क्वांटम संचार
- 2000 किमी. से अधिक इंटर-सिटी क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन (Inter-city Quantum Key Distribution : QKD)
- क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन (QKD) एन्क्रिप्शन की के आदान-प्रदान के लिए एक सुरक्षित संचार विधि है।
- क्वांटम मेमोरी के साथ मल्टी-नोड क्वांटम नेटवर्क की स्थापना
|