सी-डॉट एवं स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा भारत में पहली बार मल्टी-कोर फाइबर (MCF) पर ‘क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन’ (QKD) का सफल परीक्षण किया गया जोकि क्वांटम- संचार नेटवर्क की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन और मल्टी-कोर फाइबर के बारे में
- क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन (QKD) : यह क्वांटम फिजिक्स के नियमों पर आधारित एक ऐसी तकनीक है जो सुपर-सिक्योर (अत्यंत सुरक्षित) कम्युनिकेशन की सुविधा देती है। इसमें डाटा को इस तरह से भेजा जाता है कि उसे कोई हैक नहीं कर सकता है।
- मल्टी-कोर फाइबर (MCF) तकनीक : मल्टी-कोर फाइबर (MCF) तकनीक एक ही फाइबर के भीतर कई कोर में डाटा ट्रांसमिशन को सक्षम करके एक शक्तिशाली समाधान प्रदान करती है। इसके निम्नलिखित लाभ हैं-
- सामान्य ऑप्टिकल फाइबर में एक ही चैनल होता है किंतु MCF में एक ही फाइबर के अंदर कई चैनल (कोर) होते हैं जिसमें एक ही फाइबर से एक साथ ज़्यादा डाटा भेजा जा सकता है।
- यह एकल फाइबर के भीतर अलग-अलग कोर में क्वांटम एवं क्लासिकल संकेतों के भौतिक पृथक्करण को सक्षम बनाता है।
- यह क्वांटम सिग्नल की प्रमाणिकता से समझौता किए बिना एक ही फाइबर पर QKD एवं उच्च क्षमता वाले डाटा ट्रैफ़िक के एक साथ प्रसारण की अनुमति देता है जिससे फाइबर की लागत कम हो जाती है।
महत्व
- क्वांटम कम्युनिकेशन में प्रगति
- भविष्य में सस्ती, सुरक्षित एवं हाई-स्पीड नेटवर्क बनाना संभव
- एक ही फाइबर से सामान्य एवं क्वांटम डाटा भेजने की तकनीक के कारण लागत प्रभावी
सी-डॉट (C-DOT) के बारे में
- क्या है : भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) के तहत एक स्वायत्त अनुसंधान एवं विकास (R&D) केंद्र
- स्थापना : अगस्त 1984
- पंजीकरण : सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत
- मंत्रालय : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
|
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (STL)
- परिचय : यह एक अग्रणी भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो ऑप्टिकल एवं डिजिटल नेटवर्क समाधानों के क्षेत्र में कार्यरत है।
- मुख्यालय : पुणे, महाराष्ट्र
- यह कंपनी दूरसंचार, डाटा सेंटर, एंटरप्राइज नेटवर्क्स, 5G एवं ग्रामीण कनेक्टिविटी के लिए अत्याधुनिक समाधान प्रदान करती है।
|