चर्चा में क्यों ?
PM मोदी ने रायसीना डायलॉग के दसवें संस्करण का उद्घाटन किया

प्रमुख बिंदु :-
- यह आयोजन दिल्ली में 17-20 मार्च 2025 तक होगा
- मुख्य वक्ता: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन
- यह आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की साझेदारी में हो रहा है
प्रतिभागी और भागीदारी
- 125 देशों के 3,500+ प्रतिनिधि
- 20 देशों के विदेश मंत्री (यूक्रेन, क्यूबा, स्लोवेनिया, लक्जेमबर्ग, स्वीडन आदि)
- प्रमुख हस्तियां: अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस निदेशक तुलसी गबार्ड, रणनीतिक विशेषज्ञ, शिक्षाविद
प्रमुख विषय
- थीम: "कालचक्र - पीपुल, पीस एंड प्लानेट"
- भू-राजनीति और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा
- भारत की विदेश नीति व वैश्विक सहयोग पर फोकस
प्रश्न. रायसीना डायलॉग 2025 का उद्घाटन किसने किया?
(a) जो बाइडेन
(b) नरेंद्र मोदी
(c) क्रिस्टोफर लक्सन
(d) व्लादिमीर पुतिन
|