राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है।
30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय करके'वृहत्तर राजस्थान संघ' का गठन किया गया।
इसीलिए, प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है।
स्वतंत्र भारत में 18 मार्च 1948 को शुरू हुई राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया कुल सात चरणों में 1 नवंबर 1956 को पूरी हुई।
राजस्थान का अस्तित्व प्रागैतिहासिक काल से ही मिलता है। समय-समय पर यहां चौहान, परमार, राठौड़, गहलोत वंशों का राज रहा है।
इंग्लैण्ड के विख्यात कवि किप्लिंग ने लिखा था, 'दुनिया में अगर कोई ऐसा स्थान है, जहां वीरों की हड्डियां मार्ग की धूल बनी हैं तो वह राजस्थान कहा जा सकता है। '