New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

रमेश नारायण

चर्चा में क्यों-

  • 25 अक्टूबर,2023 को एशियन फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (Asian Federation of Advertising Association, AFFA) की कार्यकारी समिति ने उद्योगपति रमेश नारायण को ‘मानद आजीवन सदस्यता पुरस्कार,2023’ (Honorary Life Member Award)से सम्मानित किया।

Ramesh-Narayan

मुख्य बिंदु-

  • AFAA के अध्यक्ष श्रीनिवासन स्वामी ने कहा, यह सम्मान नारायण द्वारा पूरे एशिया में AFAA को एक मजबूत उद्योग निकाय के रूप में स्थापित करने के लिए 23 सालों तक किए गए अथक परिश्रम का एक छोटा सा प्रतीक है।
  • उन्होंने इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (International Advertising Association) जैसे अन्य संगठनों में काम किया है। 
  • उन्होंने APAC के क्षेत्र निदेशक के रूप में भी काम किया है। 
  • उन्हें व्यापक रूप से प्रशंसित ‘ओलिव क्राउन अवार्ड्स’ (Acclaimed Olive Crown Awards) की कल्पना का श्रेय भी दिया जाता है।
  • वर्ष, 2021 में रमेश नारायण को AFAA हॉल ऑफ फेम (AFAA Hall of Fame) में शामिल किया गया था। 
  • उन्हें एडएशिया बाली (AdAsia Bali) में AFAA विशेष योग्यता पुरस्कार (AFAA Special Merit Award) से भी सम्मानित किया गया है।
  • उन्हें IAA इंडिया चैप्टर हॉल ऑफ फेम (IAA India Chapter Hall of Fame) में शामिल किया गया है
  • इन्हें लंदन में अपने इंस्पायर अवार्ड्स में IAA द्वारा ग्लोबल चैंपियन के रूप में मान्यता दी गई है और IAA मानद सदस्यता कंपास पुरस्कार (IAA Honorary Membership Compass Award) भी दिया गया है।
  • वह भारत में सरकारी विज्ञापन की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नामित तीन सदस्यीय समिति का हिस्सा थे।

IAA के बारे में-

  • IAA दुनिया का एकमात्र विश्व-केंद्रित एकीकृत विज्ञापन व्यापार संघ है, जो कि विज्ञापन एजेंसियों और मीडिया का प्रतिनिधित्व करती है। 
  • इसमें कॉर्पोरेट सदस्य, संगठनात्मक सदस्य, शैक्षिक सहयोगी और दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं सहित 76 देशों के व्यक्तिगत सदस्यों और युवा पेशेवरों के साथ 56 चैप्टर शामिल हैं। 
  • IAA इंडिया चैप्टर की सदस्यता केवल आमंत्रण द्वारा होती है, जिसमें वरिष्ठ विपणन, विज्ञापन और मीडिया पेशेवर सदस्य शामिल होते हैं।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- रमेश नारायण के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  1. इन्हें एशियन फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजिंग एसोसिएशन द्वारा ‘मानद आजीवन सदस्यता पुरस्कार,2023 से सम्मानित किया गया।
  2. वह भारत में सरकारी विज्ञापन की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नामित तीन सदस्यीय समिति का हिस्सा थे।
  3. उन्हें व्यापक रूप से प्रशंसित ‘ओलिव क्राउन अवार्ड्स’ की कल्पना का श्रेय दिया जाता है।

उपर्युक्त में कितना/कितने कथन सही है/हैं?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीनों

(d) कोई नहीं

उत्तर- (d)

स्रोत- द हिंदू

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR