New
UPSC Foundation Course, Delhi & Prayagraj Centre | Call: 9555124124

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2024

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में वर्ष 2024 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार की घोषणा की गई  
  • इसके लिए निम्नलिखित व्यक्तियों को चुना गया है –
    • कर्मा फुंत्शो – भूटान 
    • गुयेन थी नगोक फुओंग – वियतनाम 
    • फरवीज़ा फरहान – इंडोनेशिया 
    • मियाज़ाकी हयाओ – जापान 
    • ग्रामीण चिकित्सक आंदोलन (Rural Doctors Movement) – थाईलैंड 

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

  • स्थापना – वर्ष 1957 
  • यह पुरस्कार फ़िलीपींस के सातवें राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में दिया जाता है 
  • इसकी शुरुआत सरकार चलाने में या सामाजिक सुधारों के क्षेत्र में जो भी अच्छा काम एशिया में चल रहा है उसे सम्मानित करने के लिए की गई थी 
  • इसे एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है।
  • यह पुरस्कार, रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है। 
  • यह विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक सेवा में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को दिया जाता है।
  • इसे निम्नलिखित श्रेणियों में दिया जाता है – 
    1. सरकारी सेवा
    2. सार्वजनिक सेवा
    3. सामुदायिक नेतृत्व
    4. पत्रकारिता, साहित्य और रचनात्मक संचार कला
    5. शांति और अंतर्राष्ट्रीय समझ
    6. उभरता नेतृत्व 
  • इस अवॉर्ड को पाने वाले को एक सर्टिफ़िकेट और एक मेडल दिया जाता है जिसमें फ़िलीपींस के नेता रेमन मैग्सेसे की तस्वीर होती है.

प्रश्न - रेमन मैग्सेसे पुरस्कार की शुरुआत कब हुई थी ?

(a) वर्ष 1950

(b) वर्ष 1957

(c) वर्ष 1975

(d) वर्ष 1995

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR