New
UPSC Foundation Course, Delhi & Prayagraj Centre | Call: 9555124124

रणधीर सिंह बने एशियाई ओलंपिक परिषद के पहले भारतीय अध्यक्ष

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में राजा रणधीर सिंह को एशियाई ओलंपिक परिषद का अध्यक्ष चुना गया 
  • नई दिल्ली में एशियाई ओलंपिक परिषद की 44वीं आम सभा में इनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की गई। 
  • ये एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय हैं 
  • इनका कार्यकाल वर्ष 2024 से वर्ष 2028 तक रहेगा।
  • रणधीर सिंह, पटियाला(पंजाब) के रहने वाले हैं 

एशियाई ओलंपिक परिषद 

  • एशियाई ओलंपिक परिषद एक स्वतंत्र गैर-सरकारी गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय एशियाई खेल संगठन है
  • यह एशिया में खेलों के लिए नियामक संस्था है। 
  • इसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा मान्यता प्राप्त है।
  • स्थापना - 16 नवंबर 1982 
  • मुख्यालय - कुवैत सिटी(कुवैत)
  • वर्तमान सदस्य  - 45
  • कुवैत के फहद अल-अहमद अल-जबर अल-सबा, एशियाई ओलंपिक परिषद के पहले अध्यक्ष थे 

प्रश्न  - एशियाई ओलंपिक परिषद का मुख्यालय कहाँ है ?

(a) सिंगापुर 

(b) नई दिल्ली 

(c) दुबई 

(d) कुवैत सिटी

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR