New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

रश्मि रंजन स्वैन (Rashmi Ranjan Swain)

प्रारंभिक परीक्षा – रश्मि रंजन स्वैन (Rashmi Ranjan Swain)

चर्चा में क्यों 

आर.आर.स्वैन ने जम्मू-कश्मीर के 17वें डीजीपी के रूप में पदभार संभाला

rashmiranjan-swain

प्रमुख बिंदु 

  • आईपीएस अधिकारी आर.आर. स्वैन ने 31 अक्टूबर 2023 को श्रीनगर में पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में जम्मू-कश्मीर के 17वें पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में पदभार संभाला और दिलबाग सिंह की जगह ली।
  • 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री स्वैन जून 2020 से विशेष डीजी सीआईडी और जम्मू-कश्मीर के खुफिया प्रमुख के रूप में भी कार्यरत थे।
  • स्वैन को जम्मू-कश्मीर में सेवाएं देने का लंबा अनुभव है। पुलिस विभाग में वह विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं।
  • जून 2020 में वह सीआईडी विंग के प्रमुख के रूप में जम्मू-कश्मीर पुलिस में शामिल हुए।
  • नवंबर 2021 में आतंकवाद से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (SIA) की स्थापना आर.आर. स्वैन के नेतृत्व में हुआ।आर.आर. स्वैन ने राज्य जांच एजेंसी (SIA) के पहले निदेशक बनकर इसके निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • राज्य जांच एजेंसी (SIA) लंबे समय से चले आ रहे मामलों को सुलझाने में शामिल रही है, जिसमें विभिन्न आतंक-संबंधी और नार्को मामलों की जांच की है, यहां तक कि देश के अन्य राज्यों में गिरफ्तारियां भी की।

प्रश्न: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के 17वें डीजीपी के रूप में किसने पदभार संभाला?

(a) डॉ. पी. के. मिश्र

(b) आर.आर. स्वैन   

(c) दीनानाथ राजपूत 

(d) श्री तरुण कपूर

उत्तर: (b)

स्रोत: the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR