चर्चा में क्यों
हाल ही में, केंद्र सरकार ने राशन कार्डों में नाम दर्ज करने के लिये ‘राशन मित्र’ नामक एक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है।
प्रमुख बिंदु
- केंद्र ने इस सुविधा को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों असम, गोवा, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, पंजाब और उत्तराखंड में पायलट आधार पर शुरू किया है।
- इसका विकास ‘राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र’ द्वारा किया गया है, जिसका उपयोग देश में कहीं से भी किसी भी राज्य के लोगों को राशन कार्ड में नामांकित करने के लिये किया जा सकता है।
- यह सॉफ्टवेयर इन राज्यों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत पात्र लाभार्थियों की पहचान और सत्यापन करने में सक्षम बनाएगा।
- यह सॉफ्टवेयर बेघर गरीबों को राशन कार्ड जारी करने पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो अपनी आजीविका के लिये एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं।
- विदित है कि इस योजना को अगस्त माह के अंत तक अन्य राज्यों में भी लागू कर दिया जाएगा।