प्रारंभिक परीक्षा – आरबीआई (RBI) मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
संदर्भ
आरबीआई ने बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) को वैकल्पिक निवेश फंड (AIF) की किसी भी योजना में निवेश करने से रोक लगाया।
प्रमुख
- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वैकल्पिक निवेश कोष के जरिये पुराने ऋण को लौटाने के लिये नया कर्ज लेने की व्यवस्था (एवरग्रिनिंग) पर लगाम लगाने को लेकर कदम उठाया है।
- इसके तहत बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) उस वैकल्पिक निवेश कोष की किसी भी योजना में निवेश नहीं कर सकतीं, जिसने वित्तीय संस्थान से पिछले 12 महीनों में कर्ज लेने वाले कर्जदाताओं की कंपनी में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निवेश कर रखा है।
- बैंक और एनबीएफसी निवेश गतिविधियों के तहत एआईएफ(AIF) की इकाइयों में निवेश करती हैं।
- ज्ञातव्य है कि उद्यम पूंजी कोष, बुनियादी ढांचा कोष, निजी इक्विटी फंड, एंजल फंड समेत अन्य वैकल्पिक निवेश कोष के अंतर्गत आते हैं।
- आरबीआई के परिपत्र में कहा गया है कि बैंक और एनबीएफसी के कुछ लेन-देन में एआईएफ (AIF) शामिल है। इससे नियामकीय स्तर पर चिंता सामने आई है।
- इसमें कहा गया है कि इन लेनदेन में एआईएफ की इकाइयों में निवेश के माध्यम से अप्रत्यक्ष कर्ज के साथ ऋण लेने वालों को विनियमित इकाइयों (बैंक और एनबीएफसी) के प्रत्यक्ष ऋण जोखिम का प्रतिस्थापन जुड़ा है।
- रिजर्व बैंक ने कहा कि इसके माध्यम से एआईएफ के जरिये पुराने कर्ज को लौटाने के लिए नई कर्ज की व्यवस्था पर रोक लगाने के लिए कदम उठाये गए हैं।
- इस अधिसूचना के अनुसार बैंक और एनबीएफसी एआईएफ की किसी भी योजना में निवेश नहीं कर सकते, जिसने वित्तीय संस्थान से कर्ज लेने वाले कर्जदाताओं की कंपनी में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निवेश कर रखा है।
- साथ ही आरबीआई ने वित्तीय संस्थानों से कहा है कि ऐसे निवेश को 30 दिन के भीतर परिसमापन करने की जरूरत होगी।
भारतीय रिजर्व बैंक(Reserve Bank of India)
- यह भारत का केन्द्रीय बैंक है। यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है।
- रिज़र्व बैंक भारत की अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित करता है।
- इसकी स्थापना 1 अप्रैल सन् 1935 को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया ऐक्ट 1934 के अनुसार हुई।
- इसका मुख्यालय मुम्बई में स्थित है।
- रिज़र्व बैंक का केन्द्रीय कार्यालय प्रारम्भ में कलकत्ता में स्थापित किया गया था जिसे 1937 में स्थायी रूप से बम्बई में स्थानान्तरित कर दिया गया।
- यद्यपि ब्रिटिश राज के दौरान प्रारम्भ में यह निजी स्वामित्व वाला बैंक हुआ करता था।
- परन्तु स्वतन्त्र भारत में 1 जनवरी 1949 में इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। उसके बाद से इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व है।
भारतीय रिजर्व बैंक के कार्य:
- बैंक नोटों के निर्गम को नियन्त्रित करना।
- भारत में मौद्रिक स्थायित्व प्राप्त करने की दृष्टि से प्रारक्षित निधि रखना और सामान्यत: देश के हित में मुद्रा व ऋण प्रणाली परिचालित करना।
- मौद्रिक नीति तैयार करना, उसका कार्यान्वयन और निगरानी करना।
- वित्तीय प्रणाली का विनियमन और पर्यवेक्षण करना।
- विदेशी मुद्रा का प्रबन्धन करना।
- मुद्रा जारी करना, उसका विनिमय करना और परिचालन योग्य न रहने पर उन्हें नष्ट करना।
- सरकार का बैंकर और बैंकों का बैंकर के रूप में काम करना।
- साख नियन्त्रित करना।
- मुद्रा के लेन देन को नियंत्रित करना।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
- भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया ऐक्ट 1934 के अनुसार हुई।
- भारतीय रिजर्व बैंक ब्रिटिश राज के दौरान प्रारम्भ में यह निजी स्वामित्व वाला बैंक था।
- भारतीय रिजर्व बैंक का 1 जनवरी 1949 में राष्ट्रीयकरण किया गया।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: – भारतीय रिजर्व बैंक क्या है? भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख कार्यों का उल्लेख कीजिए।
|
स्रोत : the hindu