New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

अंतर-राज्यीय परिषद की स्थायी समिति का पुनर्गठन

  • हाल ही में केंद्र सरकार ने अंतर-राज्यीय परिषद की स्थायी समिति का पुनर्गठन किया है।
  • इसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। 
  • इस समिति में 12 सदस्यों को भी शामिल किया गया है। 
  • नए सदस्यों में शामिल है-
    • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान,निर्मला सीतारमण,राजीव रंजन सिंह,वीरेंद्र कुमार और सीआर पाटिल 
    • आंध्र प्रदेश, असम, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  

अंतर-राज्यीय परिषद 

  • इसका गठन भारत में केंद्र-राज्य और अंतर-राज्यीय सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया था।
  • इसकी स्थापना संविधान के अनुच्छेद 263 के तहत की गई थी।
    • यह अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति को राज्यों के बीच बेहतर समन्वय के लिए इसको स्थापित करने का अधिकार देता है।
  • सरकारिया आयोग ने इसको एक स्थायी निकाय बनाने की सिफारिश की थी।
  • 28 मई, 1990 को राष्ट्रपति के आदेश के बाद इसका औपचारिक स्थापना हुई।
  • प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष होते हैं। 
    • इसके सदस्यों में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री (सीएम), विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और विधानसभा रहित केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक शामिल हैं।
  • वर्ष 1996 में गृह मंत्री की अध्यक्षता में एक स्थायी समिति गठित की गई थी।
  • परिषद के अध्यक्ष के अनुमोदन से समय-समय पर इसका पुनर्गठन किया जाता है।
  • इसका सचिवालय नई दिल्ली में स्थित है।

प्रश्न  - अंतर-राज्यीय परिषद के अध्यक्ष कौन होते हैं ?

(a) गृह मंत्री 

(b) प्रधान मंत्री 

(c) नीति आयोग के उपाध्यक्ष 

(d) वित्त आयोग के अध्यक्ष 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR