New
The Biggest Holi Offer UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 12 March Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back The Biggest Holi Offer UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 12 March Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

सरकारी प्रतिभूतियों के लिए विनियमन तंत्र

प्रवाह ऐप (PRAVAAH) 

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री के लिए प्रवाह ऐप लॉन्च किया। 
  • प्रवाह (Platform for Regulatory Applications, Verifications and Clearances) पोर्टल सुरक्षित और केंद्रीकृत वेब-आधारित मंच है। 
  • यह किसी भी व्यक्ति या इकाई के लिए रिजर्व बैंक से जुड़े मामलों में मंजूरी, लाइसेंस या नियामकीय अनुमोदन प्राप्त करने का मंच है।
  • मोबाइल ऐप के जरिये खुदरा निवेशक अब अपने स्मार्टफोन पर इस ऐप का उपयोग करके सरकारी सिक्योरिटीज की खरीद-बिक्री कर सकते हैं।

फिनटेक रिपोजिटरी (FinTecch repository)

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने फिनटेक संस्थाओं, उनकी गतिविधियों, प्रौद्योगिकी उपयोग आदि के बारे में आवश्यक जानकारी एकत्र करने के लिए फिनटेक रिपॉजिटरी भी लॉन्च की है।
    • एमटेक रिपोजिटरी : केवल आरबीआई द्वारा विनियमित संस्थाओं (बैंकों और एनबीएफसी) के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों (जैसे- एआई AI, एमएल ML, क्लाउड कंप्यूटिंग Cloud Computing, डीएलटी DLT, क्वांटम आदि) को अपनाने पर एक संबंधित रिपोजिटरी भी लॉन्च की जा रही है।
  • फिनटेक और एमटेक रिपॉजिटरी सुरक्षित वेब-आधारित अनुप्रयोग हैं और इनका प्रबंधन रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) द्वारा किया जाता है, जो RBI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। 
  • रिपॉजिटरी समग्र क्षेत्रीय स्तर के डाटा, रुझान, विश्लेषण आदि की उपलब्धता को सक्षम करेगी, जो नीति निर्माताओं और भाग लेने वाले उद्योग सदस्यों दोनों के लिए उपयोगी होगी। 
  • भारतीय रिजर्व बैंक फिनटेक और विनियमित संस्थाओं को रिपॉजिटरी में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

रिटेल डायरेक्ट पोर्टल (Retail Direct Portal)

  • खुदरा निवेशकों को आरबीआई के साथ खुदरा प्रत्यक्ष सरकारी प्रतिभूति खाते खोलने की सुविधा प्रदान करता है।
  • खुदरा प्रत्यक्ष योजना के तहत यह सुविधा दी गयी है।
  • पोर्टल नवंबर, 2021 में शुरू किया गया था।
  • यह खुदरा निवेशकों को प्राथमिक नीलामी में सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने के साथ-साथ द्वितीयक बाजार में उसे खरीदने और बेचने की सुविधा देता है।
  • जी-सेक ऐप (G-sec App) : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी रिटेल डायरेक्ट स्कीम के तहत एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है। 
    • उद्देश्य : खुदरा निवेशकों के लिए सरकारी प्रतिभूतियों (G-SEC) में निवेश की प्रक्रिया को सरल बनाना।
  • सरकारी प्रतिभूतियाँ : सरकारी प्रतिभूतियाँ, जिन्हें जी-सेक (G-SEC) के रूप में भी जाना जाता है, सरकारों द्वारा धन जुटाने के लिए जारी किए गए निवेश उपकरण हैं। 
    • सरकार निश्चित ब्याज दरों के साथ कम जोखिम वाला निवेश विकल्प प्रदान करते हैं। 
  • ट्रेजरी बिल 12 महीने से कम समय के लिए जारी की जाने वाली अल्पकालिक प्रतिभूतियाँ हैं, जबकि बॉन्ड दीर्घकालिक अवधि के लिए जारी किए जाते हैं।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X