New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

सरकारी प्रतिभूतियों के लिए विनियमन तंत्र

प्रवाह ऐप (PRAVAAH) 

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री के लिए प्रवाह ऐप लॉन्च किया। 
  • प्रवाह (Platform for Regulatory Applications, Verifications and Clearances) पोर्टल सुरक्षित और केंद्रीकृत वेब-आधारित मंच है। 
  • यह किसी भी व्यक्ति या इकाई के लिए रिजर्व बैंक से जुड़े मामलों में मंजूरी, लाइसेंस या नियामकीय अनुमोदन प्राप्त करने का मंच है।
  • मोबाइल ऐप के जरिये खुदरा निवेशक अब अपने स्मार्टफोन पर इस ऐप का उपयोग करके सरकारी सिक्योरिटीज की खरीद-बिक्री कर सकते हैं।

फिनटेक रिपोजिटरी (FinTecch repository)

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने फिनटेक संस्थाओं, उनकी गतिविधियों, प्रौद्योगिकी उपयोग आदि के बारे में आवश्यक जानकारी एकत्र करने के लिए फिनटेक रिपॉजिटरी भी लॉन्च की है।
    • एमटेक रिपोजिटरी : केवल आरबीआई द्वारा विनियमित संस्थाओं (बैंकों और एनबीएफसी) के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों (जैसे- एआई AI, एमएल ML, क्लाउड कंप्यूटिंग Cloud Computing, डीएलटी DLT, क्वांटम आदि) को अपनाने पर एक संबंधित रिपोजिटरी भी लॉन्च की जा रही है।
  • फिनटेक और एमटेक रिपॉजिटरी सुरक्षित वेब-आधारित अनुप्रयोग हैं और इनका प्रबंधन रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) द्वारा किया जाता है, जो RBI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। 
  • रिपॉजिटरी समग्र क्षेत्रीय स्तर के डाटा, रुझान, विश्लेषण आदि की उपलब्धता को सक्षम करेगी, जो नीति निर्माताओं और भाग लेने वाले उद्योग सदस्यों दोनों के लिए उपयोगी होगी। 
  • भारतीय रिजर्व बैंक फिनटेक और विनियमित संस्थाओं को रिपॉजिटरी में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

रिटेल डायरेक्ट पोर्टल (Retail Direct Portal)

  • खुदरा निवेशकों को आरबीआई के साथ खुदरा प्रत्यक्ष सरकारी प्रतिभूति खाते खोलने की सुविधा प्रदान करता है।
  • खुदरा प्रत्यक्ष योजना के तहत यह सुविधा दी गयी है।
  • पोर्टल नवंबर, 2021 में शुरू किया गया था।
  • यह खुदरा निवेशकों को प्राथमिक नीलामी में सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने के साथ-साथ द्वितीयक बाजार में उसे खरीदने और बेचने की सुविधा देता है।
  • जी-सेक ऐप (G-sec App) : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी रिटेल डायरेक्ट स्कीम के तहत एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है। 
    • उद्देश्य : खुदरा निवेशकों के लिए सरकारी प्रतिभूतियों (G-SEC) में निवेश की प्रक्रिया को सरल बनाना।
  • सरकारी प्रतिभूतियाँ : सरकारी प्रतिभूतियाँ, जिन्हें जी-सेक (G-SEC) के रूप में भी जाना जाता है, सरकारों द्वारा धन जुटाने के लिए जारी किए गए निवेश उपकरण हैं। 
    • सरकार निश्चित ब्याज दरों के साथ कम जोखिम वाला निवेश विकल्प प्रदान करते हैं। 
  • ट्रेजरी बिल 12 महीने से कम समय के लिए जारी की जाने वाली अल्पकालिक प्रतिभूतियाँ हैं, जबकि बॉन्ड दीर्घकालिक अवधि के लिए जारी किए जाते हैं।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR