चर्चा में
हाल ही में, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'सी.ए.पी.एफ. पुनर्वास' (CAPF Punarvaas) पोर्टल लॉन्च किया है।
प्रमुख बिंदु
- यह पोर्टल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से सेवानिवृत्त कर्मियों को निजी सुरक्षा एजेंसियों आदि में पुन: रोजगार दिलाने में मदद करेगा।
- सेवानिवृत्त जवान अपनी विशेषज्ञता एवं पसंदीदा रोजगार स्थान के आधार पर कल्याण और पुनर्वास बोर्ड (WARB) के माध्यम से अपनी निजी जानकारी को अपलोड करके मदद प्राप्त कर सकते हैं।
- यह पोर्टल नौकरी चाहने वालों और नियाक्ताओं दोनों के लिये एक ही मंच प्रदान करता है। यह नई पहल निजी सुरक्षा एजेंसियों को डिजिटल रूप से डाटाबेस तक पहुंच प्रदान करती है।
- गृह मंत्रालय निजी सुरक्षा एजेंसियों (PSA) के पंजीयन के लिये निजी सुरक्षा एजेंसियाँ विनियमन अधिनियम (PSARA) के तहत भी एक अन्य पोर्टल चलाता है। अब दोनों ही वेबसाइट को इंटरलिंक कर दिया गया है।