New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

रीन्यू एनर्जी ग्लोबल का एडीबी के साथ समझौता

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर- 1 और 3

संदर्भ-

  • नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी रीन्यू एनर्जी ग्लोबल ने 5.3 बिलियन डॉलर की फंडिंग के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ समझौता किया है।

ADB

मुख्य बिंदु-

  • दुबई में चल रहे COP28 की बैठक के दौरान रीन्यू के संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ सुमंत सिन्हा और एडीबी के महानिदेशक (निजी क्षेत्र परिचालन विभाग) सुज़ैन गैबौरी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इस समझौते के अनुसार, ADB 2023 और 2028 के बीच 5.3 बिलियन डॉलर से अधिक का ऋण रीन्यू एनर्जी ग्लोबल को देगा।
  • यह समझौता ADB को 2030 तक हरित ऊर्जा परियोजनाओं में $100 बिलियन की अपनी वित्तपोषण महत्वाकांक्षा को प्राप्त करने में मदद करेगा।
  • समझौता ज्ञापन के अनुसार, सतत ऊर्जा में परिवर्तन के लिए नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं, विनिर्माण, कार्बन ऑफसेट परियोजनाओं और हरित हाइड्रोजन  के क्षेत्र में संयुक्त रूप से निवेश किया जाएगा।
  • रीन्यू एनर्जी ग्लोबल और एडीबी जलवायु परिवर्तन शमन और अनुकूलन परियोजनाओं पर भी सहयोग करेंगे।
  • श्री सुमंत सिन्हा ने कहा कि, “आज का समझौता रीन्यू के लिए एक रोमांचक समय का प्रतीक है। वैश्विक जलवायु लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए महत्वपूर्ण वित्तपोषण की आवश्यकता है, और यह समझौता आवश्यक पूंजी को सुरक्षित करने में मदद करता है। हम 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय क्षमता हासिल करने के भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आने वाले वर्षों में एशियाई विकास बैंक के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।“

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- हाल ही में नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी रीन्यू एनर्जी ग्लोबल किस संस्था के साथ फंडिंग के लिया समझौता किया है?

(a) विश्व बैंक 

(b) आईएमएफ

(c) एडीबी

(d) ओईसीडी

उत्तर- (c)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- वैश्विक जलवायु लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए महत्वपूर्ण वित्तपोषण की आवश्यकता है। रीन्यू एनर्जी ग्लोबल का एडीबी के साथ समझौता आवश्यक पूंजी को सुरक्षित करने में मदद करेगा। समीक्षा कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X