केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) के शोध इंटर्नशिप कार्यक्रम (Research Internship Programme) का उद्घाटन किया गया। इसे सामाजिक एवं मानव विज्ञान क्षेत्र शुरू किया गया है।
शोध इंटर्नशिप कार्यक्रम के बारे में
- कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित इंटर्न सामाजिक एवं मानव विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे- सांख्यिकी, जनसंख्या अध्ययन, समाजशास्त्र, अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान, सार्वजनिक स्वास्थ्य व नीति, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, विकास अध्ययन, भाषा अध्ययन, नृविज्ञान आदि का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- यह कार्यक्रम अकादमिक ज्ञान एवं रोजगार कौशल के बीच के अंतराल को पाटने पर केंद्रित है। यह नीति अनुसंधान, डाटा विश्लेषण एवं सामाजिक नवाचार को बढ़ावा देता है।
- चयनित इंटर्न अनुभवी एवं सफल सलाहकारों के साथ काम करके शोध उपकरणों, पद्धतियों व वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे।
शोध इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य
- सामाजिक एवं मानव विज्ञान में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के लिए युवाओं को आवश्यक कौशल प्रदान करना
- युवा सामाजिक वैज्ञानिकों एवं मानवतावादियों को रोजगार की बदलती स्थितियों के लिए तैयार करना
- राष्ट्रीय विकास में युवाओं का योगदान सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा को शोध कौशल के साथ जोड़ना
- पारंपरिक ज्ञान एवं तकनीकों के साथ आधुनिक शिक्षा व कौशल का एकीकरण करना
- संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) पर शोध अध्ययन के लिए आवश्यक कौशल पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाएँ आयोजित करना
- इन्हें भारत ने G20 अध्यक्षीय घोषणापत्र में दृढ़ता से दोहराया है।