New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

 रूवेन अजार: भारत में इजराइल के नए राजदूत

प्रारंभिक परीक्षा – ‘रूवेन अजार’ (Reuven Azar)
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2  

चर्चा में क्यों 

 17 दिसंबर, 2023 को इजराइल ने रूवेन अजार को भारत में नए राजदूत के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

Reuven-Azar

प्रमुख बिंदु 

  • रूवेन अजार नाओर गिलोन का स्थान लेंगे, जो वर्ष 2021 से भारत में इजराइल राजदूत के रूप में नियुक्त हैं।
  • रूवेन अजार श्रीलंका और भूटान में अनिवासी राजदूत के रूप में भी कार्य करेंगे।
  • वह इससे पहले विदेश मंत्रालय में इजराइल-अमेरिका-चीन आंतरिक कार्यबल के प्रमुख के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
  • रूवेन अजार इजराइल के प्रधानमंत्री के विदेश नीति सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में विदेश नीति के लिए उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद भी संभाल चुके हैं।
  • रूवेन अजार वर्ष 2014 से 2018 तक वॉशिंगटन में इजराइल दूतावास में उपराजदूत भी रह चुके हैं।
  • रूवेन अजार ने वर्ष 1985 से 1988 तक इजराइली रक्षा बलों की पैराट्रूपर बटालियन में भी काम किया है।
  • अब वह इजराइल के नागरिकों का रिप्रजेंटेशन करेंगे एवं इजराइल सरकार के लिए अंतरर्राष्ट्रीय समर्थन को मजबूत करेंगे।
  • रूवेन अजार वर्तमान में रोमानिया में इज़राइल के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।

प्रश्न: ‘रूवेन अजार’ को किस देश ने  भारत में नए राजदूत के रूप में नियुक्ति को मंजूरी  दी?

 (a) ईरान

(b)  इज़राइल

(c) रोमानिया 

(d) अमेरिका 

उत्तर: (b)

स्रोत: the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR