New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

RHUMI-1

  • भारत के पहले पुन: प्रयोज्य हाइब्रिड रॉकेट ‘RHUMI-1’ को तमिलनाडु स्थित स्टार्ट-अप ‘स्पेस ज़ोन इंडिया’ ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है जिसे मार्टिन ग्रुप के साथ मिलकर विकसित किया गया है।
    • मार्टिन फाउंडेशन ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के सहयोग से डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 का उद्घाटन किया है। इस परियोजना में 5,000 छात्र शामिल थे। 
  • 3 क्यूब सैटेलाइट (CUBE Satellites) और 50 पिको सैटेलाइट (Pico Satellites) ले जाने वाले इस रॉकेट को मोबाइल लॉन्चर का उपयोग करके उपकक्षीय प्रक्षेप पथ में लॉन्च किया गया है। 
  • लगभग 35 किलोमीटर की ऊँचाई तक पहुँचने वाला यह रॉकेट एक सामान्य ईंधन आधारित हाइब्रिड मोटर और विद्युत रूप से ट्रिगर किए गए पैराशूट डिप्लॉयर से सुसज्जित है।
  • इस रॉकेट के इंजन में तरल ऑक्सीडाइजर और ठोस ईंधन का उपयोग किया गया है। इसकी बॉडी कार्बन फाइबर एयरफ्रेम से बनाई गई है। यह पूर्णतया पायरोटेक्निक-मुक्त (Pyrotechnic-Free) और इसमें 0% ट्राईनाइट्रोटोलुइन (TNT) है।
  • इसका लक्ष्य ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन पर शोध के लिए डाटा एकत्र करना और मौसम, वायु गुणवत्ता, वायुमंडलीय स्थितियों तथा ब्रह्मांडीय व यू.वी. विकिरणों (Cosmic & UV radiation) में अनुसंधान को बढ़ावा देना है।
  • इस पहल का उद्देश्य अंतरिक्ष मिशनों को अधिक टिकाऊ एवं लागत प्रभावी बनाना है, जो अंतरिक्ष नवाचार में भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR