भारतीय सेना ने पूर्वी क्षेत्र में तैनाती के लिए ‘एंड्योरएयर सिस्टम्स’ नामक कंपनी से ‘सबल 20’ लॉजिस्टिक्स ड्रोन खरीदे हैं।
सबल ड्रोन के बारे में
- सबल 20 एक इलेक्ट्रिक मानवरहित ड्रोन है जो वैरिएबल पिच तकनीक पर आधारित है। यह 20 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने में सक्षम है।
- इस ड्रोन में टेंडम रोटर कॉन्फ़िगरेशन की सुविधा है। इसका डिज़ाइन उल्लेखनीय स्थिरता, बेहतर उच्च-ऊंचाई प्रदर्शन, न्यूनतम जोखिम एवं विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट लिफ्टिंग कैपेसिटी की क्षमता सुनिश्चित करता है।
- सबल 20 को कठोर परिचालन मांगों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो लंबी दूरी की डिलीवरी, उच्च ऊंचाई वाले संचालन एवं सटीक रसद जैसे मिशनों का समर्थन करता है।
- इसकी उन्नत वर्टिकल टेक-ऑफ एवं लैंडिंग (VTOL) तकनीक सीमित व ऊबड़-खाबड़ क्षेत्रों में भी निर्बाध संचालन को सक्षम बनाती है जबकि इसका कम आर.पी.एम. (Revolutions Per Minute) डिजाइन कम श्रवण संकेत के साथ शोर को कम करता है। इससे संवेदनशील मिशनों में गोपनीयता बढ़ जाती है।