New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

साधना सक्सेना बनीं आर्मी मेडिकल कोर की पहली महिला महानिदेशक

चर्चा में क्यों ?

sadhana-saxena

  • हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना को आर्मी मेडिकल कोर का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है।
  • ये 1 अगस्त को अपना पदभार संभालेंगी।
  • साधना सक्सेना आर्मी मेडिकल कोर में  डायरेक्टर जनरल पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं 
  • ये वर्ष 1985 में आर्मी मेडिकल कोर में नियुक्ति हुई थीं 

आर्मी मेडिकल कोर

  • आर्मी मेडिकल कोर (AMC) की स्थापना वर्ष 1764 में की गई थी 
  • यह भारतीय सेना में एक विशेषज्ञ कोर है, जो मुख्य रूप से सभी सैन्य कर्मियों, सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों तथा उनके परिवारों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करती है।
  • AMC ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन तथा मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (HADR) गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है
  • आर्मी मेडिकल कोर का आदर्श वाक्य : ‘सर्वे सन्तु निरामया’ हैं, जिसका अर्थ है ‘सभी रोगमुक्त हों’।

प्रश्न  - आर्मी मेडिकल कोर में  डायरेक्टर जनरल पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन हैं ?

(a) प्रिया झिंगन

(b) राधा रतूड़ी 

(c) सरिता सक्सेना 

(d) साधना सक्सेना

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR