प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, NCEL मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
संदर्भ-
- निर्यात प्रतिबंधों के बीच सरकार ने ‘नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड’ (NCEL) के माध्यम से 11 देशों में 12 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गैर-बासमती सफेद चावल की बिक्री करने का फैसला किया है।
मुख्य बिंदु-
- घरेलू कीमतों में उछाल के बाद 20 जुलाई,2023 को विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
- इसके बाद से तीन अलग-अलग निर्देशों में इसने एनसीईएल के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात, भूटान, मॉरीशस, सिंगापुर, नेपाल, कैमरून, कोटे डी आइवर, गिनी गणराज्य, मलेशिया, फिलीपींस और सेशेल्स को 12.52 एलएमटी चावल के निर्यात को मंजूरी देने के लिए 20 जुलाई,2023 की अधिसूचना को जारी की।
- 20 जुलाई,2023 की अधिसूचना के पैराग्राफ 2 (iv) में कहा गया था कि, “भारत सरकार द्वारा अन्य देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों और उनकी सरकार के अनुरोध के आधार पर निर्यात की अनुमति दी जाएगी।”
- डीजीएफटी के निर्देशों से पता चलता है कि भूटान, मॉरीशस और सिंगापुर को चावल की किस्म के निर्यात की अनुमति 30 अगस्त,2023 को दी गई थी, जबकि यूएई के लिए अधिसूचना 25 सितंबर,2023 को जारी की गई थी।
- 18 अक्टूबर,2023 को डीजीएफटी ने अन्य निर्देश में चावल को सात देशों - नेपाल, कैमरून, कोटे डी आइवर, गिनी गणराज्य, मलेशिया, फिलीपींस और सेशेल्स में निर्यात करने की अनुमति दी।
भारत से चावल निर्यात-
- भारत के चावल निर्यात को मोटे तौर पर दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है - बासमती और गैर-बासमती।
- गैर-बासमती श्रेणी में 6 उपश्रेणियाँ शामिल हैं – छिलके वाले चावल, छिलके में अन्य चावल, भूरा चावल, उबले हुए चावल गैर-बासमती सफेद चावल और टूटे हुए चावल।
- अप्रैल,2023 से अगस्त,2023 तक, जिसमें निर्यात प्रतिबंध की अवधि भी शामिल है, भारत ने 19.74 लाख मीट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात किया; जो वर्ष,2022 की समान अवधि के 21.86 एलएमटी से 9.6 प्रतिशत कम है।
- वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल-जून) में भारत ने 177.86 एलएमटी गैर-बासमती चावल का निर्यात किया, जिसमें से 63.98 एलएमटी गैर-बासमती सफेद चावल था। यह बेनिन (5.82 एलएमटी), मेडागास्कर (5.55 एलएमटी), और केन्या (5.46 एलएमटी) को भेजा गया।
- भारत से गैर-बासमती सफेद चावल के शीर्ष 10 खरीदारों में कोटे डी आइवर, मोज़ाम्बिक, वियतनाम, अंगोला, टोगो और नेपाल शामिल हैं।
नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL)-
- बहु-राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2002 के तहत पंजीकृत सहकारी क्षेत्र के निर्यात के लिए एक छत्र निकाय(umbrella body) एनसीईएल की स्थापना 25 जनवरी,2023 को की गई थी।
- इसकी अधिकृत शेयर पूंजी 2,000 करोड़ रुपये है, जिसमें 500 करोड़ रुपये प्रारंभिक चुकता शेयर पूंजी है।
- इसका मुख्य प्रवर्तक गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) है। अन्य प्रवर्तक हैं: भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको), कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (कृभको), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC)।
- सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 अक्टूबर,2023 को एनसीईएल लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर लॉन्च करने तथा एनसीईएल सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित करने वाले हैं।
- सहकारिता मंत्रालय ने एनसीईएल की स्थापना को "मोदी सरकार के 'सहकार से समृद्धि' (सहयोग के माध्यम से समृद्धि) के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम" बताया है।
- यह (एनईसीएल) अपने राजस्व को मौजूदा 2,160 करोड़ रुपये से 2025 तक दोगुना करने के लक्ष्य के साथ बड़ी संख्या में सहकारी समितियों को शामिल करके कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ हथकरघा एवं हस्तशिल्प वस्तुओं को भी कवर करता है।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-
प्रश्न- नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
- इसकी स्थापना पंजीकृत सहकारी क्षेत्र के निर्यात के लिए अंब्रेला निकाय के रूप में 25 जनवरी,2019 को की गई थी।
- इसका मुख्य प्रवर्तक आनंद दुग्ध यूनियन लिमिटेड (अमूल) है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (d)
मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-
प्रश्न- नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) की स्थापना को सरकार के 'सहकार से समृद्धि' के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम" बताया गया है। मूल्यांकन कीजिए।
|
Source: Indian Express