New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

'संगम: डिजिटल ट्विन' पहल

DoT

  • भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र के माध्यम से 'संगम: डिजिटल ट्विन' पहल के लिए अपना पहला आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया
  • इस आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य संभावित प्रतिभागियों के बीच रुचि और जुड़ाव पैदा करना है।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन IIT दिल्ली में किया गया। 
  • थीम :-"इनोवेशन एंड प्लानिंग के बीच की खाई को पाटना" (“Bridging the gap between Innovation and Planning”)।

संगम : डिजिटल ट्विन पहल 

  • भारत के दूरसंचार विभाग (DoT) ने ' संगम : डिजिटल ट्विन ' पहल शुरू की है
  • यह उद्योग जगत के व्यक्तियों, स्टार्टअप, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, शिक्षाविदों आदि से रुचि की अभिव्यक्ति (EOI) को आमंत्रित करने वाला एक उद्यम है।
  • डिजिटल ट्विन तकनीक भौतिक संपत्तियों की आभासी प्रतिकृतियां बनाकर एक समाधान प्रदान करती है 

प्रश्न - भौगोलिक संकेत (GI टैग) का पंजीकरण कितने वर्ष  के लिए मान्य होता है?

(a) 5 वर्ष

(b) 10 वर्ष

(c) 15 वर्ष

(d) 50 वर्ष

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR