प्रारंभिक परीक्षा – सरकार तुहाड़े द्वार योजना मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10 दिसंबर 2023 को लोगों के दरवाजे पर नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ‘सरकार तुहाड़े द्वार योजना’ को लुधियाना में लॉन्च किया।
प्रमुख बिंदु
- इस योजना का उद्घाटन करते हुए 43 सरकारी कार्यों को घर बैठे होने की घोषणा की गई।
- अब इस योजना के अंतर्गत जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट, रिहायश, जाति तथा पेंशन का सर्टिफिकेट, बिजली बिलों की अदायगी, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, रेवेन्यू रिकार्ड का निरीक्षण, कंडी क्षेत्र का सर्टिफिकेट, सरहदी सर्टिफिकेट, विवाह सर्टिफिकेट, एफिडेविट तस्दीक और लेबर सर्टिफिकेट आदि शामिल हैं।
- लोगों को अब सरकारी कार्यालयों में आने की जरूरत नहीं होगी।
- लोगों द्वारा 1076 नंबर पर फोन काल किए जाने के बाद सरकारी कर्मचारी लोगों के निवास पर आएंगे और सारी औपचारिकताएं पूरी करके ले जाएंगे।
- उसके बाद पहले ई-सर्टिफिकेट फोन पर आएगा और फिर हार्ड कॉपी पोस्ट से तय समय पर आएगी।
- इसके लिए लोगों को मामूली फीस अदा करनी पड़ेगी।
- इस योजना का फायदा यह होगा कि लोगों को जहां समय और खर्च की बचत होगी, वहीं भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाई जा सकती है।
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस राज्य ने ‘सरकार तुहाड़े द्वार योजना’ लॉन्च किया
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) कर्नाटक
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: – सरकार तुहाड़े द्वार योजना क्या है? सरकार तुहाड़े द्वार योजना के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
|
स्रोत: the hindu