प्रारम्भिक परीक्षा – सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-1 |
संदर्भ
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) के तीन पूर्व अधिकारियों और अन्य के खिलाफ कथित तौर पर सरकारी खजाने को ₹191 करोड़ का नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
प्रमुख बिंदु :-
- इस सूचना रिपोर्ट में नामित लोगों में आर.के. अग्रवाल, सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक; संजय उप्पल, सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक; और ए.के. जिंदल, एसजेवीएनएल के सेवानिवृत्त उप महाप्रबंधक; विनीत शर्मा एवं सी.एम. जैन, पावर एनर्जी कंसल्टेंट्स और गेम्सा विंड टर्बाइन प्राइवेट लिमिटेड (चेन्नई) के प्रतिनिधि शामिल हैं।
सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) :-
- यह विद्युत मंत्रालय के नियंत्रण में एक शेड्यूल–'ए' मिनी रत्न श्रेणी-। सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
- इसकी स्थापना 24 मई,1988 को भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में की गई थी।
- यह हिमाचल प्रदेश में भारत के सबसे बड़े 1500 मेगावाट की क्षमता वाला नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन है।
- वर्तमान में यह एक सूचीबद्ध कंपनी है, जिसमें उसके शेयरहोल्डर पैटर्न के तहत भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जनता का क्रमशः 55.00% , 26.85% एवं 18.15% का इक्विटी अंशदान शामिल है।
- सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) ने ‘एक परियोजना और एक राज्य’ की शुरुआत किया है।
- इसके तहत कंपनी ने कुल 2227 मेगावाट की क्षमता स्थापित की है तथा 123 किमी ट्रांसमिशन लाइन समेत कुल 11 परियोजनाएं शुरू की है ।
- सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) वर्तमान में भारत के पड़ोसी देश जैसे- नेपाल के अतिरिक्त भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, असम, ओडिशा, मिजोरम तथा मध्य प्रदेश में विद्युत परियोजनाओं का निष्पादन कर रहा है ।
प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- हाल ही में चर्चा में रहा सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) किस राज्य में स्थित है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) पंजाब
उत्तर: (c)
|