New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन और संवर्धन योजना

चर्चा में क्यों ?

  • भारत सरकार 10,000 नए किसान उत्पादक संगठन (FPO)  बनाने के लिए “10,000 किसान उत्पादक संगठनों का गठन और संवर्धन” योजना लागू कर रही है। 
  • जून 2024 तक, पूरे देश में 8875 FPO पंजीकृत किए जा चुके हैं।
  • FPO के गठन में उत्पाद विशेषज्ञता के विकास के लिए “एक जिला एक उत्पाद” दृष्टिकोण पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • ये अपनी आवश्यकता के अनुसार पहचाने गए उत्पाद के लिए जिला स्तर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर संघ बना सकते हैं।
  • इस योजना के तहत ऋण गारंटी कोष के लिए सहायता प्रदान की गई है।

किसान उत्पादक संगठन

  • किसान उत्पादक संगठन मुख्यतः छोटे एवं सीमांत किसानों के हितों के संरक्षण के लिये एक प्रकार का संगठन है। 
  • इनका मुख्य कार्य किसानों को बीज, उर्वरक, मशीन, नेटवर्किंग और बाज़ार आदि के संदर्भ में परामर्श एवं तकनीकी सहायता देना है। 
  • ये स्वैच्छिक संगठन होते हैं जो अपने किसान-सदस्यों द्वारा नियंत्रित होते हैं

प्रश्न: जून 2024 तक भारत में कितने किसान उत्पादक संगठन पंजीकृत है?

(a) 8875

(b) 8000 

(c) 7000 

(d) 6000 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR