New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति, 2020 के विकास हेतु परामर्श बैठक

(प्रारम्भिक परीक्षा : आर्थिक और सामाजिक विकास, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल)
(मुख्य परीक्षा, प्रश्नपत्र -3 : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)

चर्चा में क्यों?

हाल ही में, भारत की विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति (Science, Technology & Innovation Policy-STIP), 2020 में योगदान हेतु भारतीय डायस्पोरा के साथ एक नीतिगत परामर्श बैठक का आयोजन किया गया।

मुख्य बिंदु

  • यह अपनी तरह की पहली परामर्श बैठक है जिसमें कुशल भारतीय वैज्ञानिक डायस्पोरा के साथ भारत सरकार के विज्ञान विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं।
  • इस नीतिगत परामर्श वार्ता का उद्देश्य एस.टी.आई.पी, 2020 के निर्माण में सहायक महत्त्वपूर्ण विचारों का सृजन करना, उन्हें सुगम बनाना तथा नीतिगत प्रक्रिया में प्रवासी भारतीयों को प्रमुख हितधारक के रूप में शामिल करना है।
  • इस परामर्श बैठक से भारतीय डायस्पोरा की सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा तथा उनके लिये उपयुक्त अवसरों के निर्माण में सहायता प्राप्त होगी।
  • भारतीय वैज्ञानिक डायस्पोरा भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘आत्मनिर्भर भारत’ में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

एस.टी.आई.पी. 2020

  • एस.टी.आई.पी. 2020 भारत सरकार की एक प्रस्तावित नीति है जिसका निर्माण प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा किया जाएगा।
  • इस नीति का उद्देश्य विकेंद्रीकृत, बॉटम-अप एप्रोच तथा समावेशी निर्माण प्रक्रिया के माध्यम से व्यापक सामाजिक-आर्थिक कल्याण हेतु अनुसंधान तथा प्रौद्योगिकी विकास के नए तरीकों को प्रोत्साहित करना है।
  • सहभागी मॉडल पर आधारित चार इंटरकनेक्टेड ट्रैक्स के साथ एस.टी.आई.पी, 2020 के निर्माण की कल्पना की गई है।

science

  • विदित है कि सरकार द्वारा हाल ही में इस परामर्श प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिये वन स्टॉप प्लेटफॉर्म ‘प्रभास’ (Pravasi Bharatiya Academic and Scientific Sampark- PRABHASS) की शुरुआत की गई है।

वैभव समिट

  • 2 अक्तूबर, 2020 को वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक समिट (वैभव समिट) की शुरुआत की गई। यह सम्मेलन 2 से 31 अक्टतूबर, 2020 तक आयोजित किया गया।
  • यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अकादमिक संगठनों द्वारा विचार-विमर्श, अनुसंधान तथा विकास प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करने के लिये समस्या समाधान दृष्टिकोण पर आधारित एक सहयोगात्मक पहल है।

उद्देश्य

  • वर्तमान में उभरती चुनौतियों के समाधान हेतु भारतीय मूल के वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों को साझे मंच पर लाने के लिये एक सुव्यवस्थित तथा सहयोगात्मक ढाँचा विकसित करना।
  • वैश्विक पहुँच के माध्यम से देश में ज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देना।

भारतीय डायस्पोरा

सामान्यतः डायस्पोरा का अर्थ ‘प्रवासी’ होता है। भारतीय डायस्पोरा में अनिवासी भारतीय (NRI) तथा भारतीय मूल के व्यक्तियों (PIO) को शामिल किया जाता है। ध्यातव्य है कि भारतीय वैज्ञानिक डायस्पोरा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्त्वपूर्ण योगदान देता है।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR