New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

यूक्रेन और ब्रिटेन के बीच सुरक्षा समझौता

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, बाल्टिक देश
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर- 3

संदर्भ-

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने 12 जनवरी, 2024 को कीव में एक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Ukraine-Britain

मुख्य बिंदु-

  • ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने 12 जनवरी, 2024 को यूक्रेन की यात्रा की।
  • दोनों देशों के नेताओं ने अगले 10 वर्षों के लिए द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • यह समझौता तब तक प्रभावी रहेगा, जब तक यूक्रेन अपनी अपेक्षित नाटो सदस्यता हासिल नहीं कर लेता।
  • ब्रिटेन अगले वित्तीय वर्ष में अपना समर्थन बढ़ाकर 2.5 बिलियन पाउंड (3.19 बिलियन डॉलर) कर देगा, जो पिछले दो वर्षों की तुलना में 200 मिलियन पाउंड अधिक है।
  • फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के पूर्ण आक्रमण के बाद से यह ब्रिटेन की सबसे बड़ी वार्षिक सहायता है।
  • पैकेज यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें, वायु रक्षा और तोपखाने के गोले खरीदने में सहायता प्रदान करेगा। 
  • ड्रोन पर कुछ £200 मिलियन खर्च किए जाएंगे।
  • ब्रिटेन की सहायता ड्रोन की खरीद के लिए किसी भी देश को मिला सबसे बड़ा एकल पैकेज है।
  • सैन्य पैकेज - अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष के लिए - किसी भी देश द्वारा यूक्रेन को ड्रोन की सबसे बड़ी डिलीवरी होगी, जिनमें से अधिकांश ब्रिटेन में निर्मित होंगे।
  • पैकेज में मानवीय सहायता के लिए £18 मिलियन, यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद और ऑनलाइन अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण के लिए अधिक धनराशि भी शामिल है।

ब्रिटेन द्वारा यूक्रेन को अन्य समर्थन- 

  • ब्रिटेन यूक्रेन के प्रबल समर्थकों में से एक है।
  • यूक्रेन को सैन्य सहायता देने के मामले में ब्रिटेन का अमेरिका के बाद का दूसरा स्थान है।
  • ब्रिटेन ने वर्ष, 2022 और वर्ष, 2023 में कुल 4.6 बिलियन पाउंड ($5.8 बिलियन) का सैन्य सहायता यूक्रेन को प्रदान किया।
  • प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद सुनक ने नवंबर, 2022 में पहली बार यूक्रेन की यात्रा की थी। 

यूक्रेन को मिली राहत-

  • फरवरी 2022 में रूसी आक्रमण के बाद से कीव पश्चिमी देशों के सैन्य और वित्तीय सहायता पर बहुत अधिक निर्भर रहा है।
  • यह पैकेज ऐसे समय में मिला है, जब अमेरिका और यूरोप से मिलने वाली अन्य वित्तीय सहायता राजनीतिक तनाव के कारण बाधित हुई है।
    1. अमेरिका में विपक्षी पार्टियां अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर प्रवासन से निपटने पर खर्च बढ़ाने को कह रहीं हैं। इसके लिए वे यूक्रेन के लिए $60 बिलियन (£47 बिलियन) के समर्थन पैकेज को अनुमति नहीं दे रही हैं।
    2. यूरोपीय संघ में हंगरी ने बेल्जियम के साथ फंडिंग विवाद में यूक्रेन के लिए €50bn (£43bn) के सहायता पैकेज को रोक दिया है।
  • ज़ेलेंस्की यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों से और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए कह रहे हैं।
  • ज़ेलेंस्की ने जनवरी, 2024 की शुरुआत में बाल्टिक देशों लिथुआनिया, एस्टोनिया और लातविया की यात्रा की। 
  • बाल्टिक देश यूक्रेन के प्रबल समर्थकों में से हैं, जिन्होंने अधिक मिसाइलों, ड्रोन, हॉवित्जर और तोपखाने के गोले देने का वादा किया।
  • ज़ेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन को विशेष रूप से वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता है।  

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ब्रिटेन की यात्रा की। 
  2. इस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन को 2.5 बिलियन पाउंड का सैन्य सहायता प्रदान किया।
  3. ब्रिटेन की सहायता ड्रोन की खरीद के लिए किसी भी देश को मिला सबसे बड़ा एकल पैकेज है।

उपर्युक्त में से कितना/कितने कथन सही है/हैं?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीनों

(d) कोई नहीं

उत्तर- (b)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को सैन्य सहायता प्रदान करने से रूस- यूक्रेन युद्ध पर क्या प्रभाव पड़ेगा? विवेचना कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR