चर्चा में क्यों?
हाल ही में, एक ई-समारोह के माध्यम से 980 मीटर लंबी सेला सुरंग के लिये अंतिम विस्फोट किया गया।
मुख्य बिंदु
- यह सुरंग अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में स्थित है, जो तवांग घाटी के लिये हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इसका निर्माण सीमा सड़क संगठन (बी.आर.ओ.) द्वारा किया जा रहा है।
- बालीपारा-चारदुआर-तवांग (बी.सी.टी.) सड़क पर स्थित सेला दर्रा 13,800 फीट की ऊँचाई पर है, जो अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग, पूर्वी कामेंग और तवांग जिलों को देश के शेष हिस्सों से जोड़ता है। यह 13,000 फीट से अधिक ऊँचाई पर निर्मित सबसे लंबी सुरंगों में से एक होगी।
- उल्लेखनीय है कि 10,000 फीट की ऊँचाई पर दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग- ‘अटल सुरंग, रोहतांग’ और पूर्वी लद्दाख में 19,300 फीट पर दुनिया के सबसे ऊँचे मोटरेबल सड़क (उमलिंगला दर्रा) का निर्माण बी.आर.ओ. ने किया है।