चर्चा में क्यों?
हाल ही में, सरकार द्वारा रोज़गार प्रोत्साहन हेतु आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना की शुरुआत की गई है।
आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना
- इस योजना के तहत कोरोना काल में नौकरी गंवाने वाले (15,000 रुपए से कम मासिक वेतन पाने वाले) कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा। योजना की शुरुआत 01 अक्टूबर 2020 से मानी जाएगी।
- साथ ही इसके अंतर्गत रोज़गार पाने वाले नए लोगों को भी कवर किया जाएगा जो पहले से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत कवर नहीं थे।
- योजना का उद्देश्य नए रोज़गारों को प्रोत्साहन देने के साथ ही नयी भर्तियाँ करने वाली एजेंसियों या प्रतिष्ठानों को सब्सिडी प्रदान करना है।
- 1,000 कर्मचारियों के साथ कार्यरत संस्था को केंद्र सरकार द्वारा रिटायरमेंट फण्ड में आगामी 2 वर्षों तक कर्मचारी और नियोक्ता के योगदान का 12% हिस्सा सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा जबकि 1000 से अधिक कर्मचारियों वाली संस्थाओं में केंद्र केवल कर्मचारी के हिस्से का 12% देगा।