New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

शक्तिकांत दास बने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव

चर्चा में  क्यों ?

  • हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-II नियुक्त किया गया है।
  • इनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी और प्रधानमंत्री के कार्यकाल की समाप्ति या अगले आदेश तक जारी रहेगी।

शक्तिकांत दास

Shaktikanta-Das

  • शक्तिकांत दास  1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं 
  • इन्होंने दिसंबर 2018 से दिसंबर 2024 तक RBI के 25वें गवर्नर के रूप में कार्य किया।
    • इस दौरान, उन्होंने COVID-19 महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध, और इज़राइल-हमास संघर्ष जैसी चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • इनके नेतृत्व में, RBI ने मुद्रास्फीति नियंत्रण, आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने, और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए कई नीतिगत उपाय अपनाए। 

अन्य प्रमुख भूमिकाएँ:-

  • RBI गवर्नर बनने से पहले, इन्होंने आर्थिक मामलों के सचिव और राजस्व सचिव के रूप में कार्य किया।
  • इन्होंने नोटबंदी (2016) और वस्तु एवं सेवा कर (GST) के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
  • इसके अलावा, वे 15वें वित्त आयोग के सदस्य और भारत के G20 शेरपा भी रह चुके हैं। 

प्रधान सचिव-II के रूप में भूमिका:-

  • प्रधान सचिव-II के रूप में, शक्तिकांत दास प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में वर्तमान प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
  • इनकी नियुक्ति से PMO की वित्तीय प्रबंधन और आर्थिक नीतियों में विशेषज्ञता और भी मजबूत होगी, विशेषकर वर्तमान वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के संदर्भ में। 
  • शक्तिकांत दास की व्यापक प्रशासनिक और आर्थिक विशेषज्ञता से प्रधानमंत्री कार्यालय को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा, जिससे नीतिगत निर्णयों में सुदृढ़ता और प्रभावशीलता की उम्मीद है।

प्रश्न  - शक्तिकांत दास  को RBI गवर्नर कब नियुक्त किया गया था ?

(a) दिसंबर 2017

(b) दिसंबर 2018 

(c) दिसंबर 2019 

(d) दिसंबर 2020

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR