स्पेस किड्ज़ इंडिया
- ‘स्पेस किड्ज़ इंडिया’ एक एयरोस्पेस स्टार्टअप है जो भारत के छात्रों के लिए कला, विज्ञान एवं संस्कृति को बढ़ावा देने और इसके लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मंच बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
- स्पेस किड्ज़ इंडिया ने 18 से ज़्यादा NSLV (बैलूनसैट), 3 सबऑर्बिटल पेलोड और 4 ऑर्बिटल सैटेलाइट लॉन्च किए हैं।
- इसके अलावा यह संगठन ‘नासा’, ‘ई.एस.ए.’ और ‘जी.सी.टी.सी. रूस’ स्पेस कैम्प्स के राजदूत (Ambassadors) भी हैं।
- यह दुनिया का पहला ऐसा संगठन होने का दावा करता है जिसने हाई स्कूल और कॉलेज के छात्रों की मदद से सैटेलाइट लॉन्च किए है।
|