हाल ही में रूस के पूर्वी तट पर आये भूकंप के बाद शिवलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया
शिवेलुच ज्वालामुखी
यह रूस के कामचटका प्रायद्वीप में स्थित है
इसकी ऊंचाई 3,283 मीटर (10,771 फीट) है।
यह स्ट्रेटोवोलकेनो प्रकार का ज्वालामुखी है
यह रूस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है
अप्रैल 2023 में भी इसमें विस्फोट हुआ था।
पिछले 10,000 वर्षों में इसमें लगभग 60 बार विस्फोट हुआ है।
रूस
रूस क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा देश है
इसकी सीमा जॉर्जिया, अजरबैजान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, चीन, उत्तर कोरिया, बेलारूस, यूक्रेन, लातविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया, पोलैंड, फ़िनलैंड और नॉर्वे से लगती है