प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, श्रेष्ठता योजना मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर- 2, केन्द्र एवं राज्यों द्वारा जनसंख्या के अति संवेदनशील वर्गों के लिये कल्याणकारी योजनाएँ |
चर्चा में क्यों-
हाल ही में CBSE ने मेधावी अनुसूचित जाति छात्रों के लिए ‘आवासीय शिक्षा योजना’ (श्रेष्ठ या श्रेष्ठता) 2023-24 में शामिल होने के इच्छुक आवासीय निजी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए हैं।
दिशा-निर्देश:
- CBSC द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार-
- पात्र स्कूलों को 12वीं कक्षा तक CBSC से संबद्ध होना चाहिए।
- उनके पास निजी आवास होना चाहिए।
- ऐसे स्कूलों को कम से कम 5 वर्षों से संचालित होना चाहिए।
- पिछले 3 वर्षों में कक्षा 10 और 12 में 75% या उससे अधिक उत्तीर्ण होना चाहिए।
- इन स्कूलों के पास OASIS डेटा द्वारा सत्यापित आवासीय स्थिति के साथ कक्षा 9 और 11 में संयुक्त रूप से कम से कम 10 अतिरिक्त SC छात्रों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा होना चाहिए।
- चयनित स्कूलों को अपनी वेबसाइटों पर वर्ष-वार और ग्रेड-वार प्रवेश आँकड़े प्रदर्शित करने होंगे।
महत्वपूर्ण तथ्य-
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, CBSE द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर भाग लेने वाले स्कूलों का चयन करता है।
- प्रतिभागिता के इच्छुक विद्यालय अपनी सहमति सीधे विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं।
- एक बार मंजूरी मिलने के बाद स्कूल आवंटित छात्रों को स्वीकार करने के लिए बाध्य हैं।
- चयन, फंडिंग या आवंटन से संबंधित किसी भी समस्या को सीधे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को बताया जा सकता है।
- योजना के तहत नामांकन कक्षा 9 और कक्षा 11 में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए निर्धारित है।
- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) छात्रों के प्रवेश के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है।
- इस योजना के तहत NTA प्रतिवर्ष 3,000 छात्रों का चयन करती है।
- छात्रों को स्कूलों का आवंटन उनकी योग्यता और प्राथमिकताओं के आधार पर वेब काउंसलिंग के माध्यम से निर्धारित किया जाता है।
श्रेष्ठता योजना –
- श्रेष्ठता - लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा की योजना
- SHRESHTA -Residential Education for Students in High Schools in Targeted Areas
- इसे केंद्र सरकार द्वारा 6 दिसंबर 2021 को प्रारंभ किया गया।
- इसका संचालन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MoSJE) करता है।
- इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है।
- यह शिक्षा उन्हें निजी स्कूलों के माध्यम से प्रदान की जाती है।
- इस योजना के लिए विभिन्न इलाकों का चयन किया जाता है।
- इन इलाकों में रहने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
उद्देश्य-
- अनुसूचित जाति के छात्रों का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के साथ उनका सामग्र विकास हो सकेगा।
- छात्रों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए उनको सक्षम बनाएगी।
- कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के स्कूल छोड़ने की दर को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-
प्रश्न- श्रेष्ठता योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
- इसे प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2023 को लॉन्च किया।
- इसके तहत आर्थिक रूप से गरीब सभी छात्रों को निजी आवासीय स्कूलों में एडमिशन मिलता है।
- इसका संचालन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय करता है।
उपर्युक्त में से कितना/कितने कथन सही नहीं है/हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई नहीं
उत्तर- (b)
मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-
प्रश्न- श्रेष्ठता योजना किस अनुसूचित जाति के छात्रों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के साथ उनका सामग्र विकास कर सकेगा। विवेचना कीजिए।
|