New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

सिद्धार्थ अग्रवाल - इंग्लिश चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में सिद्धार्थ अग्रवाल इंग्लिश चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बन गए। 
  • इन्होंने इंग्लिश चैनल को 15 घंटे और 6 मिनट में तैरकर पार किया 
  • सिद्धार्थ अग्रवाल 49 वर्ष के हैं 
  • इनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रीकांत विश्वनाथन के नाम था 
  • इन्होंने वर्ष 2018 में 46 साल की उम्र में इंग्लिश चैनल को अकेले तैरकर पार किया था 

इंग्लिश चैनल 

  • इंग्लिश चैनल अटलांटिक महासागर का एक हिस्सा है
  • यह  इंग्लैंड को फ्रांस से अलग करता है।
  • यह डोवर जलडमरूमध्य के माध्यम से उत्तरी सागर को अटलांटिक महासागर से जोड़ता है।
  • इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने वाले पहले व्यक्ति इंग्लैंड के कैप्टन मैथ्यू वेब(वर्ष 1875) थे। 

प्रश्न - इंग्लिश चैनल किन देशों को अलग करता है ?

(a) स्पेन को फ्रांस से 

(b) इंग्लैंड को स्पेन से 

(c) इंग्लैंड को फ्रांस से 

(d) इंग्लैंड को इटली से 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X