New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

सिफत कौर समरा ने जीता निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक

चर्चा में क्यों?

  • भारतीय निशानेबाज सिफत कौर समरा ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे एफ निशानेबाजी विश्व कप में  स्वर्ण पदक जीता।
  • सिफत कौर समरा ने यह पदक महिलाओं की 50 मीटर राइफल के फाइनल में जीता है।
  • यह आईएसएसएफ विश्व कप में उनका पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है।
  • जर्मनी की अनीता मैंगोल्ड दुसरे स्थान पर रही।
  • कजाकिस्तान की अरीना अल्तुखोवा तीसरे स्थान पर रही।
  • भारत के नाम पर अब एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक है।
  • वह पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
  • पहले स्थान पर चीन है।

निशानेबाजी विश्व कप 2025:

  • ​ISSF वर्ल्ड कप 2025 अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धाओं की एक श्रृंखला है।
  • इस वर्ष की प्रतियोगिताएं विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जा रही हैं।
  • प्रमुख चरण:
    • ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना (1 -11 अप्रैल 2025)
    • लीमा, पेरू (13 - 22 अप्रैल 2025)
    • निकोसिया, साइप्रस (3 -12 मई 2025)
    • म्यूनिख, जर्मनी (7 - 15 जून 2025)
    • लोनेटो, इटली (4 - 14 जुलाई 2025)
    • निंग्बो, चीन (7 -15 सितंबर 2025)
    • दोहा, कतर (तिथि घोषित नहीं)

निशानेबाज़ी विश्व कप (ISSF World Cup) के बारे में:

  • शुरुआत:
    • निशानेबाजी विश्व कप की शुरुआत 1986 में हुई थी।
  • आयोजक संस्था:
    • ISSF (International Shooting Sport Federation), जो शूटिंग स्पोर्ट्स की वैश्विक संस्था है।
  • इवेंट्स:
    • यह प्रतियोगिता तीन मुख्य प्रकार की शूटिंग स्पर्धाओं में होती है:
      • राइफल (Rifle)
      • पिस्टल (Pistol)
      • शॉटगन (Shotgun)

प्रश्न: सिफत कौर समरा ने किस देश में आयोजित एफ निशानेबाजी विश्व कप 2025 में स्वर्ण पदक जीता?

(a) भारत

(b) फ्रांस

(c) अर्जेंटीना

(d) चीन

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR