भारत ने अब अमेरिका के साथ 73,000 सिग सॉयर असॉल्ट राइफलों (SiG-sauer-assault-rifle) के आयात के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। ये समझौता 837 करोड़ रूपए में किया गया है।
सिग सॉयर रक्षा उत्पादों का विनिर्माण करने वाली एक अमेरिकी कम्पनी है।
SiG-716 राइफल 500 मीटर की खास किल रेंज वाली 7.62×51 मिमी. कैलिबर बंदूकें हैं।
रक्षा मंत्री के नेतृत्व में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने पिछले साल दिसंबर में 73,000 SiG-716 राइफलों की खरीद को मंजूरी दे दी थी।
इसके पहले भी भारत इस तरह की 72,400 राइफलों का सौदा कर चुका है। इन राइफलों का इस्तेमाल भारत द्वारा चीन व पाकिस्तान की सीमाओं पर सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।
इसके साथ ही सेना 40,949 हल्की मशीन गन भी खरीद रही है, जिन्हें 2,165 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत पर अगस्त 2023 में DCA ने मंजूरी दे दी थी।