New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

सिग सॉयर असॉल्ट राइफल समझौता

  • भारत ने अब अमेरिका के साथ 73,000 सिग सॉयर असॉल्ट राइफलों (SiG-sauer-assault-rifle) के आयात के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। ये समझौता 837 करोड़ रूपए में किया गया है।
    • सिग सॉयर रक्षा उत्पादों का विनिर्माण करने वाली एक अमेरिकी कम्पनी है। 
  • SiG-716 राइफल 500 मीटर की खास किल रेंज वाली 7.62×51 मिमी. कैलिबर बंदूकें हैं।
  • रक्षा मंत्री के नेतृत्व में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने पिछले साल दिसंबर में 73,000 SiG-716 राइफलों की खरीद को मंजूरी दे दी थी। 
  • इसके पहले भी भारत इस तरह की 72,400 राइफलों का सौदा कर चुका है। इन राइफलों का इस्तेमाल भारत द्वारा चीन व पाकिस्तान की सीमाओं पर सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।
  • इसके साथ ही सेना 40,949 हल्की मशीन गन भी खरीद रही है, जिन्हें 2,165 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत पर अगस्त 2023 में DCA ने मंजूरी दे दी थी।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR