चर्चा में क्यों
हाल ही में, छह भारतीय राज्यों ने मानव-तस्करी से निपटने के लिए सहयोग हेतु एक अंतर-राज्यीय घोषणा पर हस्ताक्षर किये।
प्रमुख बिंदु
- इस पर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना के महिला और बाल कल्याण प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किया।
- यह घोषणा मानव तस्करी पर खुफिया जानकारी एकत्र करने और साझा करने, पीड़ितों को कानूनी संरक्षण, पुनर्वास एवं देखभाल की सुविधा प्रदान करवाने के संयुक्त प्रयासों पर केंद्रित है।
- इस घोषणा से मानव तस्करी से निपटने के लिये दो दिवसीय क्षेत्रीय परामर्श का समापन हुआ, जिसे तेलंगाना सरकार ने गैर-लाभकारी संगठन प्रज्वला और शक्ति वाहिनी के सहयोग से आयोजित किया था।