New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

सिक्किम में पर्यटक वाहनों के लिए कचरा बैग ले जाना अनिवार्य

NORTHSIKKIM

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में सिक्किम ने राज्य में प्रवेश करने वाले सभी पर्यटक वाहनों को एक कचरा बैग लाना अनिवार्य कर दिया 
  • इस निर्णय का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करना है।
  • इस आदेश के अनुसार, पर्यटकों को कचरा बैग का उपयोग करने के बारे में सूचित करना टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंसियों और वाहन चालकों की जिम्मेदारी होगी।
  • पर्यटकों को कचरा प्रबंधन के बारे में शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

सिक्किम

  • यह वर्ष 1950  में भारत का संरक्षित राज्य और वर्ष 1975 में जनमत-संग्रह के बाद एक भारतीय राज्य बन गया
  • अंतरराष्ट्रीय सीमा - पश्चिम में नेपाल, उत्तर तथा पूर्व में चीन, दक्षिण-पूर्व में भूटान से लगती है 
  • घरेलु सीमा – पाश्चिम बंगाल से लगती है 
  • यह भारत का पहला ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) राज्य है 
  • यह भारत का एकमात्र पूर्णतः जैविक खेती वाला राज्य भी है

प्रश्न - हाल ही में किस राज्य ने सभी पर्यटक वाहनों को एक कचरा बैग लाना अनिवार्य कर दिया ?

(a) सिक्किम 

(b) उत्तराखंड 

(c) मेघालय 

(d) असम

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR