- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन(रंगपो रेलवे स्टेशन) की आधारशिला रखी।
- सिक्किम में अभी तक कोई रेलवे स्टेशन नहीं है।
- इस रेलवे स्टेशन को ‘सिवोक-रंगपो रेलवे परियोजना’ के तहत बनाया जा रहा है।
सिवोक-रंगपो रेलवे परियोजना
- इस परियोजना की आधारशिला वर्ष 2009 में रखी गई थी।
- यह पश्चिम बंगाल के सिवोक को सिक्किम के रंगपो से जोड़ती है
- इस रेलवे लाइन की अनुमानित लंबाई लगभग 45 किमी है
- इसका 3.5 किमी हिस्सा सिक्किम में तथा 41.5 किमी पश्चिम बंगाल में है।
- 4. दुबई ने भारतीय पर्यटकों के लिए 5 साल का बहु-प्रवेश वीजा शुरू किया।