चर्चा में क्यों
आवास एवं शहरी मामलें मंत्रालय के अनुसार 20 जून, 2022 को दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) के हिस्से के रूप में ‘निपुण’ पहल की शुरूआत की गई थी।
प्रमुख बिंदु
- निपुण (National Initiative for Promotion of Upskilling of Nirman workers : NIPUN) में अन्य बातों के साथ-साथ निर्माण श्रमिकों की पूर्वगामी अधिगम की ऑन-साइट मान्यता (RPL) और निर्माण व संबंधित क्षेत्रों में रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों में नए कौशल प्रशिक्षण शामिल हैं।
- राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) इस पहल की कार्यान्वयन एजेंसी है।
- इसका उद्देश्य राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) से जुड़े पाठ्यक्रमों में एक लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को प्रशिक्षित करना है।
- आर.पी.एल. के तहत प्रमाणित श्रमिकों को 'कौशल बीमा', ₹2 लाख के कवरेज के साथ तीन वर्ष का दुर्घटना बीमा, कैशलैस लेन-देन के लिये भीम ऐप और ई.पी.एफ. सेवाएँ भी प्रदान की जाती है।
- इस परियोजना के कार्यान्वयन को तीन भागों में विभाजित किया गया हैं-
- निर्माण स्थलों पर रिकग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग के माध्यम से प्रशिक्षण।
- उद्योगों, बिल्डरों और ठेकेदारों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट।
- प्लंबिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा नव प्रशिक्षण कौशल प्रदान करना।