New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

स्लोवेनिया आर्टेमिस समझौते में शामिल

SLOVENIA

  • हाल ही में स्लोवेनिया आर्टेमिस समझौते में शामिल हो गया 
  • यह आर्टेमिस समझौते में शामिल होने वाला 39वां देश है 

आर्टेमिस समझौता

  • यह अमेरिका के नेतृत्व वाला समझौता है।
  • यह गैर-बाध्यकारी व्यवस्थाओं की एक श्रृंखला है जिसका उद्देश्य बाहरी अंतरिक्ष में पालन किए जाने वाले मानदंडों को निर्धारित करना है।
  • यह 13 अक्टूबर, 2020 को अस्तित्व में आया 
  • यह वर्ष 1967 की बाह्य अंतरिक्ष संधि पर आधारित है।
    • बाह्य अंतरिक्ष संधि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून की नींव के रूप में कार्य करती है जो संयुक्त राष्ट्र के तहत एक बहुपक्षीय समझौता है।
  • 21 जून,2023 को भारत, आर्टेमिस समझौते का 27वां सदस्य देश बना था। 
  • चीन और रूस इसका हिस्सा नहीं हैं।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR