चर्चा में क्यों
हाल ही में, यूक्रेन की सेना ने काला सागर में अवस्थित स्नेक द्वीप को रूस के नियंत्रण से मुक्त करा लिया है। इस द्वीप पर युद्ध की शुरुआत में ही रूस ने कब्जा कर लिया था।
प्रमुख बिंदु
- स्नेक या सर्पेंट आइलैंड, जिसे यूक्रेनी भाषा में जमैनी (Zmiinyi) कहा जाता है, एक चट्टानी बहिर्वाह है जो ‘एक्स-आकार’ (X-shaped) में लगभग 700 मीटर से कम के क्षेत्रफल में विस्तृत है।
- यह डेन्यूब नदी के मुहाने के पूर्व में तट से 35 किमी दूर ओडेसा बंदरगाह के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।
- माना जाता है कि स्नेक द्वीप के आसपास काला सागर के कुछ हिस्सों में महत्त्वपूर्ण तेल एवं गैस के भंडार हैं।